तीर्थन घाटी में कोरोना को दूर भगाने के लिए लोग करेंगे योग, विश्व योगा दिवस को लेकर युवाओं में उत्साह

वैश्विक कोरोना महामारी के दौर में अब ग्रामीण लोग भी योगा से कोरोना को हराने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए ग्रामीण लगातार योगाभ्यास कर रहे हैं। कुछ वर्षों से योगा अभ्यास की तरफ भी लोगों का काफी रूझान देखने को मिल रहा है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 03:57 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 03:57 PM (IST)
तीर्थन घाटी में कोरोना को दूर भगाने के लिए लोग करेंगे योग, विश्व योगा दिवस को लेकर युवाओं में  उत्साह
कोरोना महामारी के दौर में अब ग्रामीण लोग भी योगा से कोरोना को हराने का प्रयास कर रहे हैं।

गुशैणी, जेएनएन। वैश्विक कोरोना महामारी के दौर में अब ग्रामीण लोग भी योगा से कोरोना को हराने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए ग्रामीण लगातार योगाभ्यास कर रहे हैं। कुछ वर्षों से योगा अभ्यास की तरफ भी लोगों का काफी रूझान देखने को मिल रहा है। पिछले तीन वर्षों से तीर्थन घाटी में युवा भी योगा में बढ़चढ़कर भाग ले रहे हैं। इस वर्ष भी 21 जून को विश्व योगा दिवस का आयोजन किया जा रहा है।

स्थानीय युवा एवं योगा ट्रैनर गोविंद ठाकुर ने बताया कि 14 जून से ही तीर्थन घाटी के नागनी खेल मैदान में योगा का अभ्यास सत्र शुरू हो चुका है। इसमें स्थानीय लोगों के अलावा यहां पर घूमने फिरने आए पर्यटक भी भाग ले रहे हैं। इस अभ्यास सत्र में प्रशिक्षकों द्वारा घाटी के युवाओं, युवतियों, अधेड़ और अन्य किसी भी इच्छुक व्यक्ति को योगा के विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाया जा रहा है। यह अभ्यास नागणी खेल मैदान में हर रोज शाम के समय शुरू होता है जो 20 जून तक चलेगा और 21 जून को प्रातः यहां पर विश्व योगा दिवस का आयोजन किया जाएगा।

क्या कहते हैं स्थानीय लोग

स्थानीय लोग मोहित काशता, पीयूष, रोहित, शुभम, प्लवी, पूजा, सोनिया, इंदु काश्ता, निर्मल, जतिन और डोला गुलेरिया आदि का कहना है कि इस आयोजन को लेकर यहां के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। तीर्थन घाटी में कोरोना वायरस को नहीं आने देंगे।

क्या कहते हैं प्रतिनिधि

स्थानीय ग्राम पंचायत कंडीधार के उपप्रधान मोहिंद्र सिंह का कहना है कि इस बार भी कोरोना काल के दौरान नियमों को ध्यान में रखते हुए विश्व योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए पंचायत में गठित कोरोना टास्क फोर्स की क्षमता निर्माण के तहत स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच जागरूकता फैलाई जा रही है। टॉस्क फोर्स के सदस्य घर घर जाकर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के प्रति जागरूक कर रहे है और जरूरतमंदों का ऑक्सीमेटर से जांच भी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी