सात दिन से बातल में फंसे लोगों का एकमात्र सहारा चाचा-चाची का ढाबा, ग्‍लेशियर गिरने से मार्ग बहाली मुश्किल

Himachal Pradesh Snowfall हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। बातल में अभी भी लोग फंसे हुए हैं इस कारण चिंता बढ़ गई है। 21 लोग व वाहन चालक अभी भी बातल में फंसे हुए हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 10:13 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 01:31 PM (IST)
सात दिन से बातल में फंसे लोगों का एकमात्र सहारा चाचा-चाची का ढाबा, ग्‍लेशियर गिरने से मार्ग बहाली मुश्किल
21 लोग व वाहन चालक अभी भी बातल में फंसे हुए हैं।

मनाली, जागरण संवाददाता। Himachal Pradesh Snowfall, हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। बातल में अभी भी लोग फंसे हुए हैं, इस कारण चिंता बढ़ गई है। रविवार को बर्फबारी के कारण चंद्रताल व कुंजम के पास बातल में फंसे 80 पर्यटकों व लोगों में से 59 पर्यटकों को छह दिन बाद रेस्कयू कर लिया है। लेकिन 21 लोग व वाहन चालक सात दिन बाद भी बातल में ही फंसे हुए हैं। बातल में फंसे वाहन चालकों तक पहुंचने को बीआरओ ने पूरी ताकत झोंक दी है। बीआरओ की टीम बड़ा दड़ा से आगे निकल गई है। लेकिन जगह-जगह आए गेलिशयर उनकी राह में बाधा बने हुए हैं। बातल समुंद्र तल से साढ़े 13 हजार फीट से ज्‍यादा की ऊंचाई पर है। यहां अभी ढाई फीट से ज्‍यादा बर्फ गिरी हुई है।

बातल में फंसे लोगों के लिए यहां का मशहूर ढाबा सहारा बना है। बातल में रहने के लिए चाचा-चाची के ढाबे सहित लोक निर्माण विभाग का रेस्ट हाउस भी है। लेकिन एक सप्ताह से फंसे इन लोगों की दिक्कत लगातार बढ़ती जा रही है। हिम आंचल टैक्सी यूनियन मनाली के अध्यक्ष पूर्ण चन्द ठाकुर ने कहा मनाली के पर्यटक वाहन बातल में फंसे हए हैं। उन्होंने बीआरओ सहित लाहुल स्पीति प्रशासन से आग्रह किया कि सड़क की जल्द बहाली कर इन वाहनों को बातल से निकालने में मदद की जाए।

बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया शनिवार सुबह से बीआरओ की टीम बातल तक सड़क बहाल करने में जुटी हुई है। उन्होंने बताया टीम छोटा दड़ा से आगे निकल गई है। सड़क बहाली युद्धस्तर पर जारी है। टीम के आज शाम तक बातल पहुंचने की उम्मीद है।

बातल में लोगों को खाने पीने के लिए चाचा-चाची का ढाबा ही एकमात्र सहारा है। छह दिन फंसे रहे अन्‍य पर्यटकों के लिए भी यही ढाबा सहारा रहा। यहीं पर लोगों के खाने पीने की व्‍यवस्‍था की गई। इससे पहले भी चाचा-चाची ढाबा संचालक दंपती बर्फबारी के फंसे लोगों की मदद कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: लाहुल में फ‍िर शुरू हुई बर्फबारी ने रोकी बीआरओ की मार्ग बहाली, बातल में अभी भी फंसे हैं 21 वाहन चालक

यह भी पढ़ें: Himachal Weather Update: मौसम ने बदली करवट, कांगड़ा और चंबा सहित इन जिलों के लिए यलो अलर्ट

chat bot
आपका साथी