कम वोल्टेज से धंतोल गांव में शोपीस बने कूलर व पंखे

संवाद सूत्र भदरोआ विधानसभा क्षेत्र इंदौरा की इंदपुर पंचायत के धंतोल गांव के 80 परिवार बिज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 04:00 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 04:00 AM (IST)
कम वोल्टेज से धंतोल गांव में
 शोपीस बने कूलर व पंखे
कम वोल्टेज से धंतोल गांव में शोपीस बने कूलर व पंखे

संवाद सूत्र, भदरोआ : विधानसभा क्षेत्र इंदौरा की इंदपुर पंचायत के धंतोल गांव के 80 परिवार बिजली की कम वोल्टेज से परेशान हैं। गांवों में लगे फ्रिज, कूलर, पंखे और अन्य उपकरण शोपीस बन गए हैं।

ग्रामीणों रंजीत सिंह, बलवीर सिंह, सनी सिंह, राकेश, विकास, नवीन, साहिल, प्रेम लाल, तृप्ता, सुरेखा, रविश, कर्मचंद, बलवीर सिंह, राघव व रोहित का कहना है कि गर्मी के मौसम में न तो बच्चे पढ़ पा रहे हैं और न ही चैन से सो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वोल्टेज इतनी कम है कि न तो पंखे चलते हैं, न फ्रिज काम करते है और न ही मोबाइल फोन चार्ज होते हैं। उन्होंने कहा कि विधायक के समक्ष समस्या उठाने के बावजूद निवारण नहीं हुआ है। उधर, बिजली बोर्ड इंदौरा के सहायक अभियंता सुभाष शर्मा ने बताया कि संबंधित जेई को समस्या का समाधान करने के निर्देश दे दिए हैं।

chat bot
आपका साथी