नूरपुर बाजार में भवन निर्माण सामग्री रखने से कारोबारी खफा

प्रदीप शर्मा नूरपुर नूरपुर बाजार में जगह-जगह पर डंपिग व भवन निर्माण सामग्री डंप करने से ला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 10:01 AM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 10:01 AM (IST)
नूरपुर बाजार में भवन निर्माण 
सामग्री रखने से कारोबारी खफा
नूरपुर बाजार में भवन निर्माण सामग्री रखने से कारोबारी खफा

प्रदीप शर्मा, नूरपुर

नूरपुर बाजार में जगह-जगह पर डंपिग व भवन निर्माण सामग्री डंप करने से लोगों का चलना फिरना मुश्किल हो गया है। अब तो लोगों ने सड़क के बीचोंबीच रेत, बजरी व ईंटें डंप करना शुरू कर दिया है और इससे व्यापारियों का काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

शहर में दिनदहाड़े ट्रैक्टर भवन निर्माण सामग्री लेकर आ रहे हैं व यातायात व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं। पिछले कुछ महीने से शहर में सीवरेज लाइन बिछाने का काम चला हुआ है और इस कारण रास्ता बंद होने से व्यापार चौपट होकर रह गया है। शहर में हर तरह गंदगी व मिट्टी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब बाजार में सड़क के बीचोंबीच भवन निर्माण सामग्री डंप करने व सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग से यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। बीते दिनों नूरपुर के मेन बाजार में सड़क के बीचोंबीच ट्रैक्टर ईंटें अनलोड करके चला गया और इस कारण रास्ता बंद हो गया। इस दौरान एक शादी में जा रहे दंपती की गाड़ी फंस गई थी। उन्होंने कार से उतर कर ईंटे आगे पीछे कर गाड़ी वहां से निकाली थी। बुधवार को यह मामला वन मंत्री राकेश पठानिया के ध्यान में लाया गया। साथ ही इस संबंध में जानकारी एसडीएम व नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी को भी जानकारी दी गई तब कहीं जाकर प्रशासन ने ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा। वन मंत्री राकेश पठानिया ने बताया कि उन्होंने इस संदर्भ में प्रशासन व नगर परिषद को दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि शहर में सुबह 9 से रात 8 बजे तक ट्रैक्टरो के प्रवेश पर रोक लगाई जाए। साथ ही बाजार में सड़क किनारे व सड़क के बीचोंबीच डंपिग करने वालों व अवैध पार्किंग करने वालों पर शिकंजा कसा जाए।

chat bot
आपका साथी