कांगड़ा में लोगों ने शुरू की गेहूं की कटाई, सप्ताह भर पहले पीली हो गई फसल

जिला कांगड़ा के पंजाब सटे क्षेत्रों में गेहूं की फसल की कटाई का काम बैसाखी से पहले ही शुरू हो गया है। जिलाभर में बैसाखी पर गेहूं कटाई का शुरू होता था अौर पहाड़ से सटे क्षेत्रों में मई माह में गेहूं की कटाई शुरू होती थी।

By Richa RanaEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 11:23 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 11:23 AM (IST)
कांगड़ा में लोगों ने शुरू की गेहूं की कटाई, सप्ताह भर पहले पीली हो गई फसल
कांगड़ा में लोगों ने गेहूं की कटाई शुरू कर दी है।

धर्मशाला, जेएनएन। जिला कांगड़ा के पंजाब सटे क्षेत्रों में गेहूं की फसल की कटाई का काम बैसाखी से पहले ही शुरू हो गया है। जिलाभर में बैसाखी पर गेहूं कटाई का शुरू होता था अौर पहाड़ से सटे क्षेत्रों में मई माह में गेहूं की कटाई शुरू होती थी।

लेकिन इस बार बारिश कम होने व सूखे के कारण जिला कांगड़ा में सब जगह गेहूं की फसल एडवांस में ही पक गई है अौर पीली हो गई है। किसान मान कर चल रहे हैं कि बारिश कम  होने के कारण व समय पर बारिश न होने के कारण एक पखवाड़ा पहले ही गेहूं की फसल पीली हो गई है। वहीं पहाड़ के नजदीकी क्षेत्रों में भी फसल पक गई है। यह सब कम बारिश का ही नतीजा माना जा रहा है।

chat bot
आपका साथी