ज्वालामुखी की कोपड़ा पंचायत में लोगों को पेंशन न मिलने से भारी रोष

ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र की पंचायत कोपड़ा के चौकाठ क्षेत्र में कई लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन ना मिल पाने से उनके परिवारों में भारी रोष देखा जा रहा है। क्षेत्र के समाज सेवक जुगल किशोर दत्त ने बताया कि डेढ़ माह से लोग पेंशन का इंतजार कर रहे हैं।

By Richa RanaEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 11:04 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 11:04 AM (IST)
ज्वालामुखी की कोपड़ा पंचायत में लोगों को पेंशन न मिलने से भारी रोष
कोपड़ा के चौकाठ क्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन ना मिल पाने से लोगों में रोष है।

ज्वालामुखी, जेएनएन। ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र की पंचायत कोपड़ा के चौकाठ क्षेत्र में कई लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन ना मिल पाने से उनके परिवारों में भारी रोष देखा जा रहा है। समाज सेवक जुगल किशोर दत्त ने बताया कि डेढ़ माह से लोग पेंशन का इंतजार कर रहे हैं, परंतु क्षेत्र के कुछ लोगों को पेंशन मिल गई है, जबकि कुछ लोगों को पेंशन अभी तक नहीं मिल पाई है और डेढ़ माह का इंतजार करते करते लोग दुखी हो गए हैं। लोगों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि लॉकडाउन और कोरोना वायरस के खौफ के चलते लोगों की माली हालत वैसे ही खराब चल रही है ऊपर से उनको सामाजिक सुरक्षा पेंशन न मिलने से उनके खाने के लाले पड़ गए हैं इसलिए जल्द से जल्द पेंशन लोगों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए ताकि लोग राहत महसूस कर सकें।

chat bot
आपका साथी