धर्मशाला में लोगों ने घरों में मनाई ईद, अल्लाह से की विश्वशांति की कामना

धर्मशाला में लोगों ने घरों में रहकर ही ईद-उल फितर का त्यौहार मनाया। घरों में ही नमाज अता कर अल्लाह से विश्वशांति की कामना की। धर्मशाला जामामस्जिद के मोलवी मुहम्मद कामिल जामिई ने कहा कि जिला व देशभर में ईद-उल फितर का त्यौहार मनाया जा रहा है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 09:00 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 09:00 AM (IST)
धर्मशाला में लोगों ने घरों में मनाई ईद, अल्लाह से की विश्वशांति की कामना
धर्मशाला में लोगों ने घरों में रहकर ही ईद-उल फितर का त्यौहार मनाया।

धर्मशाला, जेएनएन। धर्मशाला में लोगों ने घरों में रहकर ही ईद-उल फितर का त्यौहार मनाया। घरों में ही नमाज अता कर अल्लाह से विश्वशांति की कामना की। धर्मशाला जामामस्जिद के मोलवी मुहम्मद कामिल जामिई ने कहा कि जिला व देशभर में ईद-उल फितर का त्यौहार मनाया जा रहा है।

पहले ही लोगों को अागाह किया था कि कोविड-19 के कारण सरकार ने सभी धार्मिक स्थान किसी भी अायोजन के लिए बंद किए हैं। इस लिए मस्जिद में नमाज अता नहीं हो सकती है। सभी लोग अपने घरों में नमाज अता करें। उन्होंने बताया कि समुदाय के लोगों ने अपने घरों में रहकर ही इस त्योहार को मनाया है अौर अल्लाह से विश्वशांति की कामना की है। उन्होंने सभी को ईद उल फितर की बधाई दी अौर कामना की है कि जल्द से जल्द कोरोना महामारी का नाश हो अौर अाम अादमी फिर से पहले जैसे अपने काम धंधे कर सके तथा हर अौर खुशी का माहौल हो।

chat bot
आपका साथी