शिमला सहित कुफरी के सभी इलाकों में पूरी तरह छाए बादल, लोगों को करना होगा अभी बर्फ का इंतजार

शिमला सहित कुफरी के सभी इलाकों में पूरी तरह से बादल छाए हैं l वीरवार की रात हल्की बूंदाबांदी को कुछ जगह पर हुई बारिश या बर्फबारी का लोग इंतजार कर रहे हैंl बर्फबारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर इंतजाम कर लिया हैl

By Richa RanaEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 09:15 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 09:15 AM (IST)
शिमला सहित कुफरी के सभी इलाकों में पूरी तरह छाए बादल, लोगों को करना होगा अभी बर्फ का इंतजार
राजधानी शिमला सहित कुफरी शिमला के सभी इलाकों में पूरी तरह से बादल छाए हैं l

शिमला, जागरण संवाददाता। राजधानी शिमला सहित कुफरी शिमला के सभी इलाकों में पूरी तरह से बादल छाए हैं l वीरवार की रात हल्की बूंदाबांदी को कुछ जगह पर हुई। लेकिन बारिश या बर्फबारी का अभी लोग इंतजार कर रहे हैंl राजधानी के सबसे ज्यादा बर्फबारी का इंतजार पड़ोसी राज्यों से आए सैलानियों को रहता है l इस वीकेंड पर बर्फबारी होती है तो सैलानियों की संख्या में काफी ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद हैl बर्फबारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर इंतजाम कर लिया हैl

वहीं निगम प्रशासन ने भी शहर को 5 सेक्टरों में बांट दिया हैl इस आधार पर शहर में मशीनें और मजदूरों की तैनाती की गई है मौसम विभाग माने तो अभी बर्फबारी के लिए शिमला में इंतजार करना होगाl वही किन्नौर में कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी पड़ी है, लेकिन यह बर्फबारी सिर्फ दूरदराज के क्षेत्रों में ही देखी जा रही है l मौसम विभाग ने शिमला सहित प्रदेश के कई जिलों में बर्फबारी से लेकर तेज बारिश और तूफान की चेतावनी दे रखी हैl अगले 3 से 4 दिन मौसम में कोई ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं हैl भले ही ठंड से स्थानीय लोग परेशान हो,लेकिन राजधानी में होने वाली बर्फबारी का यहां आने वाले सैलानियों को भी भरपूर इंतजार रहता हैl इसलिए यहां की बर्फ से निपटने के के साथ सैलानियों के इंतजामों के लिए भी तैयारी शुरू कर दी है इसके लिए ट्रैफिक प्लान बदलने से लेकर अन्य व्यवस्थाएं करने के उपायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश जारी कर दिए हैं l

chat bot
आपका साथी