पटवारी परीक्षा विवाद: धीरा में 500 में से 148 अभ्‍यर्थियों की ही आंसर शीट जमा हुईं, जानिए बाकी कहां गईं

Patwari Examination dispute रविवार को आयोजित पटवारी परीक्षा में धीरा के एशियन स्कूल में स्थापित केंद्र से 245 अभ्यर्थी आंसर शीट लेकर गायब हो गए।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 08:14 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 08:14 AM (IST)
पटवारी परीक्षा विवाद: धीरा में 500 में से 148 अभ्‍यर्थियों की ही आंसर शीट जमा हुईं, जानिए बाकी कहां गईं
पटवारी परीक्षा विवाद: धीरा में 500 में से 148 अभ्‍यर्थियों की ही आंसर शीट जमा हुईं, जानिए बाकी कहां गईं

पालमपुर, जेएनएन। रविवार को आयोजित पटवारी परीक्षा में धीरा के एशियन स्कूल में स्थापित केंद्र से 245 अभ्यर्थी आंसर शीट लेकर गायब हो गए। परीक्षा के दौरान हुए हंगामे में कुछ आंसर शीट फाड़ी भी गई हैं। जिन्हें भी परीक्षा केंद्र अधीक्षक बलविंद्र सिंह ने जिला कार्यालय में भेज दिया है। पुलिस व उपमंडल प्रशासन रविवार देर रात तक जांच में जुटे रहे। धीरा में पटवारी परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र देरी पर बांटने को लेकर हंगामा कर परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था।

एसडीएम संजीव कुमार के प्रयास के बाद भी जब अभ्यर्थी शांत नहीं हुए थे तो पुलिस बल मंगवा कर मामला शांत किया गया। लेकिन इस दौरान कुछ अभ्यर्थी अपने साथ आंसर शीट ले गए थे। हंगामे के दौरान कुछ लोगों की अंसर शीट फट गई थीं। धीरा परीक्षा केंद्र के लिए 500 अभ्यर्थियों को रोल नंबर जारी हुए थे। इनमें से 77 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे तथा परीक्षा केंद्र अधीक्षक के पास मात्र 148 आंसर शीट ही जमा हुई तथा कुछ टुकड़े मिल पाए।

एसडीएम धीरा संजीव कुमार ने बताया कि उन्होंने आज ही नए स्टेशन पर ड्यूटी ज्वाइन कर ली है। ऐसे में आगामी जानकारी उनके पास नहीं है। उन्होंने बताया कि रविवार देर सांय तक परीक्षा केंद्र में तैनात कर्मचारियों व अधीक्षक से पुलिस ने बयान दर्ज किए हैं। इस संदर्भ में परीक्षा केंद्र अधीक्षक बलविंद्र सिंह ने पुलिस में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई है।

परीक्षा केंद्र अधीक्षक एवं राजकीय उच्च विद्यालय झरेट के मुख्य अध्यापक बलविंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने सभी आंसर शीट को आगामी कार्रवाई के लिए भेज दिया है। वहीं इसकी डिटेल पुलिस व उपमंडल प्रशासन को भेज दी है। पुलिस चौकी धीरा के इंचार्ज एएसआइ जितेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्र में हुए हंगामे को लेकर पुलिस में शिकायत आई है। उन्होंने केंद्र अधीक्षक की रिपोर्ट में 245 आंसर शीट गायब होने की पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी