पटवार एवं कानूनगो संघ ने घरोह में चलाया पौधारोपण अभियान, एसडीएम हरीश गज्जू ने भी रौपा पौधा

Patwari and Kanungo Association घरोह में पटवार एवं कानूनगो संघ जिला कांगड़ा की धर्मशाला इकाई ने पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर उपमंडल अधिकारी नागरिक धर्मशाला डा. हरीश गज्जू ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 01:10 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 01:10 PM (IST)
पटवार एवं कानूनगो संघ ने घरोह में चलाया पौधारोपण अभियान, एसडीएम हरीश गज्जू ने भी रौपा पौधा
घरोह में पटवार एवं कानूनगो संघ जिला कांगड़ा की धर्मशाला इकाई ने पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Patwari and Kanungo Association, घरोह में पटवार एवं कानूनगो संघ जिला कांगड़ा की धर्मशाला इकाई ने पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर उपमंडल अधिकारी नागरिक धर्मशाला डा.  हरीश गज्जू ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर हरड़, भेड़ा, आंवला, अमरूद, जामुन के 45 पौधे रोपित किए गए। तहसीलदार अपूर्व शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। डाक्‍टर हरीश गज्जू ने कहा पौधारोपण सभी को करना चाहिए, पौधारोपण के साथ साथ रोपे गए पौधों का संरक्षण भी जरूरी है। उन्होंने कहा पर्यावरण संरक्षण में सभी को अपनी भूमिका निभानी चाहिए। सभी मिलकर पौधे लगाएंगे तभी पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा।

उन्होंने कानूनगो गगनदीप व गोपाल राही को आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी व उनके प्रयास की सराहना की। उन्होंने उपमंडलवासियों व क्षेत्र के लोगों को पौधरोपण के लिए बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम का आयोजन घरोह वृत्‍त के कानूनगो गगनदीप व पटवार एवं कानूनगो संघ के जिला वरिष्ठ उप प्रधान गोपाल राही की ओर से किया गया।

इस मौके पर धर्मशाला के प्रधान राजेश पटाकू, कानूनगो विचित्र सिंह, कानूनगो स्वरूप सिंह, कार्यालय कानूनगो संतोष वर्मा, अधीक्षक पवन सिंह व पटवारी ललित धीमान, निकू राम, विरंद्र जग्गी, मुनीष कुमार, राजेश राणा, अश्वनी कुमार, आशुपाल, कविता, विवेक, रवि विपन, योगराज, सागर सिंह, हितेंद्र, अनूप, सुनील, वरुण, राकेश, कपिल, भूपिंद्र, दीपराज, राकेश सिंह, सन्नी कुमार भोलू राम, विंता, बंदना ने पौधारोपण किया।

chat bot
आपका साथी