डमटाल में पठानकोट के युवक की संदिग्‍ध हालात में मौत, नशे की आेवरडोज से मौत की आशंका

Youth Death in Suspicious circumstances जिला कांगड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र में एक 26 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 11:44 AM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 04:15 PM (IST)
डमटाल में पठानकोट के युवक की संदिग्‍ध हालात में मौत, नशे की आेवरडोज से मौत की आशंका
डमटाल में पठानकोट के युवक की संदिग्‍ध हालात में मौत, नशे की आेवरडोज से मौत की आशंका

भदरोआ, जेएनएन। जिला कांगड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र में एक 26 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। लोगों यह युवक अचेत‍ हालत में मिला, जिसमें अस्‍पताल ले जाया गया, लेकिन रात को उसकी मौत हो गई। युवक अबरोल नगर पठानकोट का रहने वाला था। स्थानीय लोगों ने युवक को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की डमटाल शाखा के पिछली तरफ रेल की पटरी के पास बेसुध पाया व पुलिस को इसकी सूचना दी। रेलवे पुलिस चौकी कंदरोड़ी के प्रभारी दविंद्र सिंह ने बताया उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।

दीपक कुमार निवासी अबरोल नगर, तहसील व जिला पठानकोट (पंजाब) का रहने वाला था। बताया जा रहा है युवक की मौत नशे की आेवरडोज के कारण हुई है। हालांकि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। मृतक के परिजनों को इस बाबत सूचित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस की ओर से मामले की छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी