परौर स्कूल ने तीन स्पर्धाओं में पाया पहला स्थान

शिक्षा खंड लंबागांव के प्राथमिक स्कूल लाहट में हुई उपमंडल स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श प्राथमिक स्कूल परौर ने तीनों प्रतिस्पर्धाओं में प्रथम स्थान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 10:59 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 10:59 PM (IST)
परौर स्कूल ने तीन स्पर्धाओं में पाया पहला स्थान
परौर स्कूल ने तीन स्पर्धाओं में पाया पहला स्थान

संवाद सहयोगी, पालमपुर : शिक्षा खंड लंबागांव के प्राथमिक स्कूल लाहट में हुई उपमंडलस्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श प्राथमिक स्कूल परौर ने तीनों स्पर्धाओं में प्रथम स्थान हासिल किया है। प्रतियोगिता में उपमंडल के छह स्कूलों ने भाग लिया। परौर के बच्चों ने तीन एकलगान, समूहगान तथा लोक नृत्य में नाम रोशन किया। एकलगान प्रतिस्पर्धा में अंशिका, समूहगान में अंशिका, अक्षिता, साक्षी, प्रिया, अंशिका, शिवानी, सेजल, अंबिता, अभिनव, रिहान, अर्श व अभिरत कटोच तथा लोकनृत्य में रानी, सुजाता, मुस्कान, आशी, लक्षिता एवं कामाक्षी ने प्रस्तुति दी तथा प्रथम स्थान प्राप्त किया। केंद्रीय मुख्य शिक्षक स्वर्ण गुलेरिया ने स्कूली बच्चों व अभिभावकों सहित प्रशिक्षकों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी