परागपुर स्कूल का छात्र संजय ठाकुर बना असिस्टेंट कमांडेंट

परागपुर में शिक्षा ग्रहण करने वाले करयास पंचायत के युवक संजय ठाकुर भारतीय अर्धसैनिक बल में असिस्टेंट कमांडेट के पद पर तैनात हुए हैं। इससे उनके नाते रिश्तेदार व मित्र काफी खुश हैं। यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद उन्हें इस पद के लिए चुना गया है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 01:18 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 01:18 PM (IST)
परागपुर स्कूल का छात्र संजय ठाकुर बना असिस्टेंट कमांडेंट
करयास पंचायत के युवक संजय ठाकुर भारतीय अर्धसैनिक बल में असिस्टेंट कमांडेट के पद पर तैनात हुए हैं।

डाडासीबा, जेएनएन। परागपुर में शिक्षा ग्रहण करने वाले करयास पंचायत के युवक संजय ठाकुर भारतीय अर्धसैनिक बल में असिस्टेंट कमांडेट के पद पर तैनात हुए हैं। इससे उनके नाते रिश्तेदार व मित्र काफी खुश हैं। 

जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत करयास का संजय ठाकुर भारतीय अर्धसैनिक बल में बतौर असिस्टेंट कमांडेंट चुना गया है। यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद उन्हें इस पद के लिए चुना गया है।

इससे पहले संजय कुमार ने परीक्षा भी दी थी। लेकिन साक्षात्कार में बाहर होना पड़ा था। उसके बाद भी संजय ठाकुर डटे रहे और अपने माता पिता से मिली प्रेरणा पर आगे बढ़ते हुए अब अर्ध सैनिक बल में बतौर असिस्टेंट कमांडेंट कामयाबी हासिल कर ली है। संजय ठाकुर छठी कक्षा से 12वीं कक्षा तक परागपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल (बाल) में पढे़ं हैं।

chat bot
आपका साथी