जोगेंद्रनगर में पैरागलाइडर दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचा बैंगलूरू का पायलट

मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में बीड बिलिंग से टैडम फलाइट लेकर मंडी जिला से धर्मशाला लौट रहा एक पैरागलाइडर हादसे का शिकार हुआ है। राहत की बात यह रही कि पैरागलाइडर पायलट सुरक्षित बच गया। घटना सथल पर मौजूद लोगों ने पैरागलाइड पाइलट को यथासंभव सहायता प्रदान की।

By Richa RanaEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 03:00 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 03:00 PM (IST)
जोगेंद्रनगर में पैरागलाइडर दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचा बैंगलूरू का पायलट
बीड़ बिलिंग से टैडम फलाइट लेकर मंडी जिला से धर्मशाला लोट रहा एक पैरागलाइडर हादसे का शिकार हुआ है।

राजेश शर्मा, जोगेंद्ररनगर। मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में बीड़ बिलिंग से टैडम फलाइट लेकर मंडी जिला से धर्मशाला लौट रहा एक पैरागलाइडर हादसे का शिकार हुआ है। राहत की बात यह रही कि पैरागलाइडर पायलट सुरक्षित बच गया।

घटना सथल पर मौजूद लोगों ने पैरागलाइड पाइलट को यथासंभव सहायता प्रदान की। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार एक दिन पूर्व साहसिक गतिविधियों के लिए विश्व प्रसिद्ध  बीड बिलिंग पैरागलाइडिंग साइट से बैगलूरू निवासी पाइलट ने मंडी जिला के लिए फलाईट भरी करीब 97 किलोमीटर का हवाई सफर करने के बाद जब पैरागलाइडर पाईलैट जिला मंडी से वापस धर्मशाला की ओर जा रहा था तभी जोगेंद्रनगर में तेज हवाओं ने पैरागलाइडर का रूख परिवर्तित कर दिया।

तीखी हवाओं में पैरागलाईड पायलट ने अपना नियंत्रण खो बैठा ओर जोगेंद्ररनगर शहर से करीब तीन किलोमीटर दूर बालक रूपी गांव में पेड पर फंस गया। जहां आस पास के लोगों ने पायलट को सुरक्षित निकाला।  इस हादसे पैरागलाइडर पायलट को आंशिक चोट पंहुची है।

chat bot
आपका साथी