पपरोला बाजार कंटेनमेंट जोन घोषित, 5 दिसंबर तक रहेगा बंद

कोरोना के काफी मामले सामने आने के बाद और चार लोगों की मौत को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने पपरोला को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। यहां अब 5 दिसंबर तक दुकानें बंद रहेगी। कोरोना के मामले बढ़ रहे है इसलिए ये कदम उठाया गया है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 02:56 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 02:56 PM (IST)
पपरोला बाजार कंटेनमेंट जोन घोषित, 5 दिसंबर तक रहेगा बंद
पपरोला को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

बैजनाथ, जेएनएन। कोरोना के काफी मामले सामने आने के बाद और चार लोगों की मौत को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने पपरोला को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। यहां अब 5 दिसंबर तक दुकानें बंद रहेगी।

लोग परेशान ना हो इसके लिए जरूरी वस्तुओं की दुकानें सुबह 9:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक केवल 2 घंटे तक खोली जाएंगी। शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सभी दुकानों को बंद करवाया। एसडीएम बैजनाथ छवि नांटा ने बताया यह कदम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए उठाया गया है। यहां कुछ दिन से मामलों में बढ़ोतरी हुई है और चार लोगों की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में यह कदम उठाया गया है।

chat bot
आपका साथी