पपरोला कोविड अस्पताल हुआ क्रियाशील, पहला मरीज भर्ती, जिला कांगड़ा में एक्टिव केस पांच हजार के पार

Covid Hospital in Kangra राजीव गांधी राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेदिक शिक्षण एवं चिकित्सक संस्थान पपरोला में बनाए गए कोविड अस्पताल ने काम करना शुरू कर दिया है। सोमवार सुबह यहां चढ़ियार के दरुग से एक व्यक्ति को लाया गया है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 08:48 AM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 08:48 AM (IST)
पपरोला कोविड अस्पताल हुआ क्रियाशील, पहला मरीज भर्ती, जिला कांगड़ा में एक्टिव केस पांच हजार के पार
आयुर्वेदिक शिक्षण एवं चिकित्सक संस्थान पपरोला में बनाए गए कोविड अस्पताल ने काम करना शुरू कर दिया है।

बैजनाथ, संवाद सहयोगी। Covid Hospital in Kangra, राजीव गांधी राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेदिक शिक्षण एवं चिकित्सक संस्थान पपरोला में बनाए गए कोविड अस्पताल ने काम करना शुरू कर दिया है। सोमवार सुबह यहां चढ़ियार के दरुग से एक व्यक्ति को लाया गया है। उक्त व्यक्ति की पहली मई को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद होम आइसोलेशन पर था। लेकिन उसे सांस संबंधित दिक्कत आने लगी। इसके बाद आज सुबह उसे पपरोला कोविड अस्पताल रेफर किया गया। बीएमओ महाकाल डॉक्टर रमेश ने बताया उक्त मरीज का ऑक्सीजन लेवल भी कम हो रहा था। इस मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है तथा इसे कोविड वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है। उधर आयुर्वेदिक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय चौधरी ने बताया कि यहां कुछ मरीज आज शिफ्ट किए जा रहे हैं। वह खुद सभी मरीजों से मिलेंगे। अस्पताल में 50 बिस्तर की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना से मरने वालों में 65 फीसद पुरुष, 90 प्रतिशत की आयु 45 वर्ष से अधिक, देखिए आंकड़ा

यह भी पढ़ें: दिल्ली के लॉकडाउन ने 15 दिनों के लिए हिमाचल आने वाले पर्यटक रोके, लंबे समय तक रहने के लिए पूछताछ कर रहे लोग

जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस कारण प्रशासन व सरकार की ओर से अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जा रही है। प्रशासन ने मंडी व ऊना जिला में कांगड़ा के मरीजों के लिए बेड रिजर्व रखने का कहा है। जिला कांगड़ा में एक्टिव केस पांच हजार से ऊपर हो गए हैं।

ऐसे में पपरोला कोविड अस्पताल के सक्रिय होने से लोगों को कुछ राहत मिलेगी। अभी अधिकतर मरीज होम आइसोलेनशन में हैं। लेकिन हालत गंभीर होने पर कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: नेरचौक मेडिकल कॉलेज में बेड फुल, कोरोना मरीजों को लेकर पहुंची एंबुलेंस तीन घंटे तक खड़ी रहीं, पढ़ें खबर

यह भी पढ़ें: यहां पीएम केयर से मिले 30 वेंटिलेटर सात माह बाद भी इंस्टाल नहीं कर पाया स्वास्थ्य विभाग व मेडिकल कॉलेज प्रबंधन

chat bot
आपका साथी