लाहुल के तोजिंग नाले में वाहन लुढ़का, पांगी से कुल्लू आ रहे छह लोग घायल

Pangi Accident लाहुल घाटी के तोजिंग नाले में वीरवार रात को वाहन लुढ़कने से छः लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों का केलंग अस्पताल में इलाज चल रहा है। वाहन बोलेरो कैम्पर पांगी से कुल्लू के लिए आ रहा था कि तोजिंग नाले के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 09:41 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 09:41 AM (IST)
लाहुल के तोजिंग नाले में वाहन लुढ़का, पांगी से कुल्लू आ रहे छह लोग घायल
लाहुल घाटी के तोजिंग नाले में वीरवार रात को वाहन लुढ़कने से छः लोग घायल हो गए हैं।

केलंग, जागरण संवाददाता। Pangi Vehicle Accident, लाहुल घाटी के तोजिंग नाले में वीरवार रात को वाहन लुढ़कने से छः लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों का केलंग अस्पताल में इलाज चल रहा है। वाहन बोलेरो कैम्पर एचपी 45 0628 पांगी से कुल्लू के लिए आ रहा था कि तोजिंग नाले के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय निवासी दावा कारपा ने घटना की जानकारी पुलिस को दी तथा घायलों की मदद की और उन्हें केलंग अस्पताल पहुंचाया। गाड़ी में बैठे सभी लोगों को हल्की चोटें आई हैं।

एसपी लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा सभी लोग सुरक्षित हैं और केलंग अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि बर्फबारी को देखते हुए सफर न करें और हालात सामान्य होने का इंतजार करें।

हादसे में ये हुए घायल

मंगल सिंह पुत्र नारायण सिंह (29 वर्ष) ग्रामीण शिवहरु, पीओ साच पांगी चम्बा विद्या प्रसाद पुत्र मोती राम (68 वर्ष), वीपीओ साच, पांगी, चंबा प्रिंस ठाकुर पुत्र मोहिंदर ठाकुर (14 वर्ष) वीपीओ साच, पांगी, चंबा भाग शरण पुत्र भीम सेन (58 वर्ष)  गांव फिहदपर पीओ मिंदहल पांगी, चंबा भगा देई पत्नी भाग शरण (58 वर्ष) गांव फिहदपर पीओ मिंदहल पांगी, चंबा प्रेम लाल पुत्र जी राम (48 वर्ष) गांव फिहदपर पीओ मिंदहल पांगी, चंबा
chat bot
आपका साथी