Kangra Covid Cases: जिला कांगड़ा में पंचायत सचिव समेत 15 ने तोड़ा दम, 650 लोग कोरोना पॉजिटिव

Kangra Coronavirus Update विकास खंड धर्मशाला के तहत पंचायत बगली के सचिव समेत जिला कांगड़ा में रविवार को 15 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। साथ ही जिला कांगड़ा में 650 लोग वैश्विक महामारी की चपेट में आए हैं।

By Edited By: Publish:Mon, 10 May 2021 03:24 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 03:24 AM (IST)
Kangra Covid Cases: जिला कांगड़ा में पंचायत सचिव समेत 15 ने तोड़ा दम, 650 लोग कोरोना पॉजिटिव
जिला कांगड़ा में रविवार को 15 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। विकास खंड धर्मशाला के तहत पंचायत बगली के सचिव समेत जिला कांगड़ा में रविवार को 15 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। साथ ही 650 लोग वैश्विक महामारी की चपेट में आए हैं। कोरोना संक्रमण से मरने वालों में सौकणी द कोट के खड़ोटा निवासी एवं बगली पंचायत का 43 वर्षीय सचिव, सुंगल पालमपुर का वृद्ध, जयसिंहपुर का वृद्ध, सुजानपुर का वृद्ध, छोटी हलेड़ कांगड़ा का वृद्ध, मैक्लोडगंज का व्यक्ति, नगरोटा बगवां की वृद्धा, बुरली कोठी पपरोला की वृद्धा, राजा का तालाब का वृद्ध, चीलगाड़ी धर्मशाला कावृद्ध, चक्चियां की वृद्धा, गढ़ का वृद्ध, घनेटा का व्यक्ति, धर्मशाला की वृद्धा व भत्तला की वृद्धा शामिल है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि संक्रमित हुए लोग घिरथोली, पालमपुर, दयोल, पपरोला, नगरोटा बगवां, बड़ोह, फटाहर, समियाड़ा, कुंसल, सुजानपुर, हारसी, धर्मशाला रोड, नटेहड़, कांगड़ा, डाकघर कांगड़ा, घुरकड़ी, बड़ोह, दाड़ी, एसबीआइ दाड़ी, शामनगर, खनियारा, रामनगर, सिद्धपुर, अनुसई, कच्छियारी, जमानाबाद, भवारना, देहरा, घरोह, खुंडियां, लंज, लुदरेट, बासा, नंगल चौक, डाडासीबा, बेही, रोड़ी कोड़ी, राजल, योल कैंट, नरवाणा, बिंद्रावन, रमेहड़, बड़ोल, डल झील धर्मशाला, नड्डी, सुलह, घुग्घर, बंदला, कृषि विवि पालमपुर, पपरोला, अरला, जलोट, धीरा, चलबाड़ा, लोदवां, गगल, नूरपुर, पक्का टियाला, सुल्याली, मसरूर, डडोली, लंज, बैजनाथ, कंडी पालमपुर, टांडा, दियोल, तारागढ़, मस्सल, चौबीन, पपहाल, महाकाल, चामुखा, मैक्लोडगंज, नागनपट्ट, मसरेहड़, नलेटी, पोस्ट ऑफिस धर्मशाला, चीलगाड़ी, अपर सकोह, डिपो बाजार धर्मशाला, दुरगेला व हरनोट क्षेत्रों के हैं।

chat bot
आपका साथी