गाहलियां में पीएचसी खोलने की विधायक से पैरवी

गाहलियां पंचायत उपप्रधान किशोरी लाल मेहता ठाकुरद्वारा प्रधान प्रकाश चंद ग्राम पंचायत प्रधान पलेरा सतपाल ज्ञान चंदराम स्वरूप चुनी लाल हुक्म सिंह कोटी की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल विधायक पवन काजल से मिला। ग्रामीणों ने एकजुट होकर विधायक पवन काजल से गाहलियां में पीएचसी खोलने की मांग रखी।

By Vijay BhushanEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 10:15 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 10:15 PM (IST)
गाहलियां में पीएचसी खोलने की विधायक से पैरवी
विधायक पवन काजल के साथ पंचायत प्रतिनिधि। जागरण

कांगड़ा, जागरण संवाद केंद्र। गाहलियां पंचायत उपप्रधान किशोरी लाल मेहता, ठाकुरद्वारा प्रधान प्रकाश चंद, ग्राम पंचायत प्रधान पलेरा सतपाल , ज्ञान चंद,राम स्वरूप, चुनी लाल, हुक्म सिंह कोटी की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल विधायक पवन काजल से मिला। ग्रामीणों ने एकजुट होकर विधायक पवन काजल से गाहलियां में पीएचसी खोलने की मांग रखी। उपप्रधान किशोरी लाल मेहता ने कहा कि गाहलियां में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र नहीं होने के कारण ग्रामीणों कोउचित स्वास्थ्य सुविधा से महरूम रहना पड़ रहा है उन्होंने ग्रामीणों की तरफ से विधायक काजल से गालियां में पीएचसी खोलने की मांग रखी। ठाकुरद्वारा पंचायत के प्रधान प्रकाश चंद और पलेरा के प्रधान सतपाल ने विधायक से पेयजल समस्या के समाधान की गुहार लगाई।

काजल ने कहा गाहलियां,ठाकुरद्वारा और पलेरा के लिए छह करोड़ रुपये से नई पेयजल योजना बनाने की डीपीआर प्रदेश सरकार को विधायक प्राथमिकता योजना के तहत अप्रूवल को भेजी गई है लेकिन विभागीय अधिकारियों की नकारात्मक कार्यप्रणाली के चलते पिछले चार वर्षों से इस डीपीआर के लिए बजट की अप्रूवल नहीं हो पा रही है । काजल ने कहा कि गालियां में साइंस विषय की कक्षाएं शुरू करवाने साथ लगभग 35 लाख रुपये से स्कूल के नए भवन का निर्माण करवाया गया है। उन्होंने ग्रामीणों को गाहलियां में पीएचसी खुलवाने के लिए मुख्यमंत्नी से चर्चा कर मांग पूरी कराने का आश्वासन दिया। काजल ने कहा प्रदेश सरकार की नकारात्मक कार्यप्रणाली के चलते महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। पुलिस अधिकारियों का आपस में लड़ाई झगड़ा जनता के सामने होने से कानून व्यवस्था की पोल खुल गई है। काजल ने कहा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से दो वर्ष पूर्व रानीताल में जलशक्ति विभाग का उपमंडल कार्यालय खोलने की घोषणा की गई थी। यह घोषणा भी अभी तक पूरी नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि इस मामले को वह सरकार के समक्ष उठाएंगे। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश बालिया, विजय चौधरी,मोहित सैनी भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी