Panchayat Election: जयराम ठाकुर ने मुराहग में किया मतदान, जानिए सीएम की पंचायत में क्‍या हैं समीकरण

CM Cast Panchayat Vote हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान किया। मुख्‍यमंत्री ने पत्‍नी साधना ठाकुर सहित सराज हलके की मुराहग पंचायत के कुरानी मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 11:36 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 11:48 AM (IST)
Panchayat Election: जयराम ठाकुर ने मुराहग में किया मतदान, जानिए सीएम की पंचायत में क्‍या हैं समीकरण
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान किया।

मंडी, जेएनएन। CM Cast Panchayat Vote, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान किया। मुख्‍यमंत्री ने पत्‍नी साधना ठाकुर सहित सराज हलके की मुराहग पंचायत के कुरानी मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस पंचायत में प्रधान पद के दो उम्मीदवार हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को सराज हलके के तांदी गांव में अपने घर पहुंचे थे। उन्‍होंने रविवार सुबह स्वजनों के साथ मुराहग पंचायत की राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुरानी में बनाए मतदान केंद्र में वोट डाला। मुराहग पंचायत में प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्यों के लिए 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जयराम ठाकुर के वार्ड आहूण-एक से रिश्तेदारी में उनकी बहू पवना देवी व बहन मीरा देवी आमने-सामने हैं। मुख्यमंत्री के वार्ड में 183 मतदाता हैं, जिनमें 93 महिलाएं और 90 पुरुष हैं।

यह भी पढ़ें: Panchayat Chunav: यहां कोहरे व ठंड के बीच मतदान को निकले लोग, सुबह ही लगी लंबी लाइनें, देखिए तस्‍वीरें

यह भी पढ़ें: Himachal Panchayat Election: अंबोटा में सबसे ज्यादा व सुमारा पंचायत में सबसे कम मतदाता, पढ़ें खबर

यह भी पढ़ें: IN PICS: कड़ाके की ठंड के बीच युवाओं सहित बुजुर्गों में मतदान के लिए उत्साह, मतदान केंद्रों पर लगी लाइनें

chat bot
आपका साथी