Panchayat Chunav: अम्ब विकास खंड की 19 पंचायतों में 12 बजे तक 36 फीसद मतदान

Panchayat Chunav Percentage अम्ब विकास खंड की 19 पंचायतों में रविवार सुबह आठ बजे से मतदान चल रहा है। मतदान में पुरूषों की संख्या ज्यादा रही है। दोपहर बारह बजे तक कुल 36.17 प्रतिशत मतदान हुआ है। धार क्षेत्र की पंचायतों में मतदाताओं की कतारें देखने को मिल रही हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 01:46 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 01:55 PM (IST)
Panchayat Chunav: अम्ब विकास खंड की 19 पंचायतों में 12 बजे तक 36 फीसद मतदान
अम्ब विकास खंड की 19 पंचायतों में रविवार सुबह आठ बजे से मतदान चल रहा है।

चिंतपूर्णी, जेएनएन। अम्ब विकास खंड की 19 पंचायतों में रविवार सुबह आठ बजे से मतदान चल रहा है। मतदान में पुरूषों की संख्या ज्यादा रही है। दोपहर बारह बजे तक कुल 36.17 प्रतिशत मतदान हुआ है। धार क्षेत्र की पंचायतों में मतदाताओं की कतारें देखने को मिल रही हैं। सबसे ज्यादा मतदान नई बनी पंचायत सारड़ा में हुआ है, जहां मत प्रतिशत 45 प्रतिशत रहा है। गिंडपुर मलौण, घंगरेट, खरोह, डूहल भटवालां, लोहारा लोअर, धर्मसाल महंता, लोहारा अपर, मैड़ी खास, लड़ोली, सारड़ा, परम्ब और चरूड़ू में भी कड़ाके की ठंड के बावजूद मतदाता मतदान केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं।

पहले चरण के इस चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 26,583 है और 19 पंचायतों के 115 वार्ड में चुनाव चल रहा है। चुनाव आयोग हर दो घंटे बाद मतदान के आंकड़े उपलब्ध करवा रहा है। मतदान के पहले चार घंटों में कुल 9616 मतदाताओं ने वोट डाला है। जिसमें 4934 पुरूष और 4682 महिला मतदाता शामिल हैं। पंचायत प्रधान, उपप्रधान व वार्ड पंचों के नतीजे आज देर शाम तक ही आ जाएंगे।

इस कारण मतदान केन्द्रों के बाहर प्रत्यािशयों के समर्थक भी इकट्ठा होने शुरू हो गए हैं। अम्ब विकास खंड में मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है और दोपहर बाद मतदान में और तेजी आने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Panchayat Chunav: यहां कोहरे व ठंड के बीच मतदान को निकले लोग, सुबह ही लगी लंबी लाइनें, देखिए तस्‍वीरें

यह भी पढ़ें: Himachal Panchayat Election: अंबोटा में सबसे ज्यादा व सुमारा पंचायत में सबसे कम मतदाता, पढ़ें खबर

यह भी पढ़ें: IN PICS: कड़ाके की ठंड के बीच युवाओं सहित बुजुर्गों में मतदान के लिए उत्साह, मतदान केंद्रों पर लगी लाइनें

chat bot
आपका साथी