Panchayat By Election: जिला कांगड़ा में आठ संवेदनशील व तीन अति संवेदनशील केंद्रों में होगा मतदान

Panchayat By Election ला निर्वाचन अधिकारी ने पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव 2021 के लिए जिला कांगड़ा के मतदान केंद्रों का प्रकाशन आम जनता के लिए विकास खंड वार प्रकाशित किया है। उन्होंने बताया 32 मतदान केंद्रों में 21 सामान्य आठ मतदान केंद्र संवदेनशील और तीन अति संवेदनशील हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 08:58 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 08:58 AM (IST)
Panchayat By Election: जिला कांगड़ा में आठ संवेदनशील व तीन अति संवेदनशील केंद्रों में होगा मतदान
32 मतदान केंद्रों में 21 सामान्य, आठ मतदान केंद्र संवदेनशील और तीन अति संवेदनशील हैं।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Panchayat By Election,जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, डॉ. निपुण जिंदल ने पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव 2021 के लिए जिला कांगड़ा के मतदान केंद्रों का प्रकाशन आम जनता के लिए विकास खंड वार प्रकाशित किया है। उन्होंने बताया 32 मतदान केंद्रों में 21 सामान्य, आठ मतदान केंद्र संवदेनशील और तीन अति संवेदनशील हैं। उन्होंने बताया कि विकास भवारना की मैंझा पंचायत के लिए मतदान केंद्र राजकीय उच्च पाठशाला मैंझा, देहरा विकास खंड की पंचायत नाहरवन के लिए मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला बसदी धनोट, घरना पंचायत के लिए मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला थड़ा, छिलगा पंचायत के लिए मतदान केंद्र राजकीय माध्यमिक पाठशाला थड़ा बनाया गया है।

धर्मशाला विकास खंड की ढगवार पंचायत के लिए मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढगवार, तंगरोटी खास पंचायत के लिए महिला मंडल भवन तंगरोटी खास, इंदौरा विकास खंड की पंचायत सनौर के लिए राजकीय प्राथमि पाठशाला मंड सनौर, कुडसां पंचायत के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला मंड कुठसां, लम्बागांव विकास खंड की पंचायत कोटलू के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटलू में मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नूरपुर विकास खंड की कमनाला पंचायत के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला कमनाला, राजकीय उच्च पाठशाला कमनाला, आंगनबाड़ी केंद्र ठाणा, आंगनबाड़ी केंद्र ठंगर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला मठौली, जसूर पंचायत के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला जसूर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमि पाठशाला जसूर, जाच्छ पंचायत के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला जाच्छ और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाच्छ, पंचरुखी विकास खंड की पंचायत गदियाड़ा के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलियाण, परागपुर विकास खंड की पंचायत कोटला बेहड़ के लिए मतदान केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला बेहड़ में केंद्र होगा।

घाटी पंचायत के लिए मतदान केंद्र राजकीय उच्च पाठशाला बिल्वा और राजकीय प्राथमिक पाठशाला नगरोटा, ग्राम पंचायत प्रगोड़ के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला प्रगोड़ में मतदान केंद्र, विकास खंड रैत की ग्राम पंचायत मकरोटी के लिए मतदान केंद्र राजकीय माध्यमिक पाठशाला मकरोटी, कनोल पंचायत के लिए मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला सल्ली, बसनूर पंचायत के लिए मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला लंजोत, विकास खंड सुलह की पंचायत घराण के लिए मतदान केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घराणा और राजकीय प्राथमिक पाठशाला डगेरा, गगल पंचायत के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गगल और ग्राम पंचायत छैछड़ी के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला छैछड़ी में मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी