पालमपुर नगर निगम क्षेत्र में 672 महिलाओं ने किया मुख्‍यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना के लिए आवेदन

Palampur Nagar Nigam नगर निगम पालमपुर के 15 वार्डाें में मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी याेजना काे लेकर महिलाओं में क्रेज देखने काे मिला है। वर्तमान में 317 महिलाओं ने याेजना के तहत कार्ड बनवाकर काम करना आरंभ कर दिया है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 08:43 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:43 AM (IST)
पालमपुर नगर निगम क्षेत्र में 672 महिलाओं ने किया मुख्‍यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना के लिए आवेदन
नगर निगम पालमपुर में मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी याेजना काे लेकर महिलाओं में क्रेज देखने काे मिला है

पालमपुर, कुलदीप राणा। Palampur Nagar Nigam, नगर निगम पालमपुर के 15 वार्डाें में मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी याेजना काे लेकर महिलाओं में क्रेज देखने काे मिला है। वर्तमान में 317 महिलाओं ने याेजना के तहत कार्ड बनवाकर काम करना आरंभ कर दिया है। नगर निगम काे स्वच्छ बनाने में महिलाएं इस याेजना के तहत याेगदान दे रही हैं। हालांकि पंचायत क्षेत्र से निगम में शामिल हाेने पर मनरेगा के अंतर्गत कार्य करने वाले लाेगाें में असमंजस का माहाैल था। लेकिन सरकार की ओर से ग्रामीण महिलाओं काे पंचायत की तर्ज पर राेजगार मुहैया करवाने की गर्ज से मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी याेजना शुरू की।

इसमें अभी तक अधिकतर अावेदन महिलाअाें की अाेर से अा रहे हैं। 672 अावेदकाें में से 317 महिलाअाें ने राेजगार कार्ड बनावाकर कार्य आरंभ कर दिया है। वर्तमान में ये महिलाएं निगम क्षेत्र में बहने वाली छाेटी-बड़ी कूहलाें की सफाई एवं इन्हें सहेजने में जुटी हैं। ऐसे में सघन आबादी से गुजरने वाली इन कूहलाें के सुधार से जहां लाेगाें काे गंदगी से राहत मिली है। वहीं कूहलों को नया जीवन प्रदान हाे रहा है। इस कार्य से क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं को भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। इसके साथ ही याेजना के अंतर्गत कार्ड धारक महिलाअाें काे पुरात्व जल स्रोतों की सफाई का जिम्मा भी साैंपा गया है।

याेजना के तहत नई बनी नगर निगम में शहरी करण काे लेकर बहुत कुछ करना शेष है। इसमें इस याेजना का निगम काे काफी लाभ हाेगा। निगम के सुंदरीकरण व बच्चाें-बुजुर्गाें के लिए पार्क, पर्यटकाें काे अाकर्षित करने में कृत्रिम झीलें, कचरा संयंत्राें का संचालन अादि सहित कई कार्य किए जाने हैं।

नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी याेजना काे लाेगाें काे काफी लाभ मिल रहा है। याेजना में लाेग आगे आ रहे हैं, ताकि काेराेना संक्रमण से प्रभावित लाेगाें की राेजी राेटी चलती रहे। निगम क्षेत्र में बहुत कार्य प्रस्तावित हैं, जिसपर ग्रामीण लाेगाें काे भरपूर राेजगार मुहैया हाेगा। निगम क्षेत्र के अंतर्गत चलने वाली अधिकतर कूहलों के रखरखाव और उन्हें सहेजने का कार्य शुरू हाे गया है अाैर याेजना में शामिल महिलाएं इसमें काफी रुचि ले रहीं हैं। उन्होंने बताया कोविड एसओपी की अनुपालना के साथ पांच-पांच के बैच में सभी वार्डों में कार्य आरंभ किया गया है।

chat bot
आपका साथी