पालमपुर बाजार किया सैनिटाइज

संवाद सहयोगी पालमपुर पालमपुर के व्यापारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दो ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 10:05 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:19 AM (IST)
पालमपुर बाजार किया सैनिटाइज
पालमपुर बाजार किया सैनिटाइज

संवाद सहयोगी, पालमपुर : पालमपुर के व्यापारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दो दिन तक बंद रहे पालमपुर बाजार को शुक्रवार को सैनिटाइज किया गया। उपमंडल प्रशासन के निर्देश के मुताबिक नगर परिषद कर्मियों ने बाजार सहित गलियों में जाकर सैनिटाइजेशन का काम किया। इस दौरान प्रेस भवन पालमपुर, जहां कुछ दिन पहले संक्रमित व्यापारी एवं भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत की थी, को भी सैनिटाइज किया गया। उपमंडल अधिकारी धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि दो दिन पहले संयुक्त व्यापार मंडल पालमपुर के अध्यक्ष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बाजार को एहतियात के तौर पर दो दिन के लिए बंद करने के निर्देश दिए थे, वहीं नगर परिषद को इस दौरान संपूर्ण बाजार को संक्रमण रहित करने के लिए कहा गया था। उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यवसायी के संपर्क में आने वालों की सूची बनाकर उनके सैंपल भी लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार से बाजार सुचारू रूप से कार्य करेगा।

chat bot
आपका साथी