नूरपुर अस्पताल के लिए आक्सीजन प्लांट मंजूर

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने नूरपुर अस्पताल के लिए 10

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 09:13 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 09:13 PM (IST)
नूरपुर अस्पताल के लिए आक्सीजन प्लांट मंजूर
नूरपुर अस्पताल के लिए आक्सीजन प्लांट मंजूर

संवाद सहयोगी, नूरपुर : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने नूरपुर अस्पताल के लिए 1000 एलपीएम क्षमता का पीएसए आक्सीजन प्लांट मंजूर किया है। इसके स्थापित होने से अस्पताल में एक साथ 200 बिस्तर को आक्सीजन की सुविधा मिलेगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने 18 जून को प्रदेश के लिए आक्सीजन प्लांट मंजूर किए हैं। इनमें से पांच जिला कांगड़ा में स्थापित होंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी मंजूरी पत्र के अनुसार डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा, आरएएच पपरोला, सिविल अस्पताल नूरपुर व पालमपुर में एक-एक हजार एलपीएम तथा क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में 300 एलपीएम क्षमता के पीएसए आक्सीजन प्लांट मंजूर किए गए हैं।

वन मंत्री का जताया आभार

मंडल भाजपा अध्यक्ष कुलदीप पाठक, पंचायत समिति की चेयरमैन कुसुम देवी, वाइस चेयरमैन रशपाल सिंह पठानिया, जिला परिषद सदस्य जगदीश बग्गा व अर्पणा देवी, नगर परिषद नूरपुर के अध्यक्ष अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष रजनी महाजन, जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अश्वनी कुमार व नूरपुर उपमंडल अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष राजेश सहोत्रा ने वन मंत्री राकेश पठानिया का आभार व्यक्त किया।

-------------

सिविल अस्पताल नूरपुर के लिए 1000 एलपीएम क्षमता का पीएसए आक्सीजन प्लांट मंजूर करवाया है। इससे अस्पताल में 200 बिस्तर को आक्सीजन की सुविधा मिलेगी। नूरपुर में निर्माणाधीन मातृ-शिशु अस्पताल के लिए भी अलग आक्सीजन प्लांट मंजूर करवाया है। तीन माह के भीतर अस्पताल में आक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा।

-राकेश पठानिया, वन मंत्री

chat bot
आपका साथी