मंडी संसदीय क्षेत्र उपचुनाव: 950 से ज्यादा मतदाता होने पर बनेंगे दो मतदान केंद्र

Mandi Parliament Constituency ByPoll मंडी संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव के लिए रामपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले मतदान केंद्रों के युक्तीकरण को लेकर सोमवार को उपायुक्त आदित्य नेगी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 09:29 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 09:29 AM (IST)
मंडी संसदीय क्षेत्र उपचुनाव: 950 से ज्यादा मतदाता होने पर बनेंगे दो मतदान केंद्र
मंडी संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं।

शिमला, जागरण संवाददाता। मंडी संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव के लिए रामपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले मतदान केंद्रों के युक्तीकरण को लेकर सोमवार को उपायुक्त आदित्य नेगी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन 30 मार्च से 12 अप्रैल तक किया गया। कोरोना के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देश के अनुसार वर्तमान मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या 950 से अधिक होने पर दो मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।

मतदान केंद्र बनिवासा, ननखड़ी, शोली, दत्तनगर, शिंग्ला व शाहधार के वर्तमान मतदान केंद्र भवन में ही सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है। रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की नामावली में परिवर्तन किया गया है। मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला मझधारठी के बंद होने के कारण भवन में आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित किया गया है। मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला डोई की नामावली में परिवर्तन के कारण मतदान केंद्र का नाम राजकीय प्राथमिक पाठशाला शरण कांदल किया गया है।

मतदान केंद्र दरकाली के राजकीय उच्च पाठशाला दरकाली से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरकाली, मतदान केंद्र राजकीय उच्च पाठशाला काओबिल से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काओबिल, मतदान केंद्र राजकीय उच्च पाठशाला फांचा से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फांचा और मतदान केंद्र राजकीय माध्यमिक पाठशाला कूट से राजकीय उच्च पाठशाला कूट कर दिया गया है। मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला रनपू का मतदान केंद्र क्षतिग्रस्त होने के कारण 300 मीटर की दूरी पर स्थित मतदान केंद्र राजकीय माध्यमिक पाठशाला रनपू की धरातल मंजिल में स्थानांतरित किया गया है।

chat bot
आपका साथी