हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन प्रकिया शुरू की

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आठ विषयों पर अध्यापक पात्रता परीक्षा के आयोजन के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जेबीटी टीजीटी आर्टस मेडिकल नॉन मेडिकल एलटी शास्त्री पंजाबी उर्दू कू अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 10:24 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 10:24 AM (IST)
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन प्रकिया शुरू की
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आठ विषयों पर अध्यापक पात्रता परीक्षा के आयोजन के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जेबीटी, टीजीटी, आर्टस, मेडिकल, नॉन मेडिकल, एलटी, शास्त्री, पंजाबी, उर्दू कू अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर है। प्रॉस्पेक्टस बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें: Himachal Cabinet Meeting:हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक शुरू, स्कूल खोलने सहित कई बड़ें मसलों पर आज होगा फैसला

बताया जा रहा है कि 13 नवंबर से अध्यापक पात्रता परीक्षा होगी। 13 को जेबीटी व शास्त्री विषय में परीक्षा होगी। टीजीटी नॉन मेडिकल व एलटी विषय में परीक्षा 14 नवंबर को होगी। टीजीटी आर्टस व टीजीटी मेडिकल अध्यापक पात्रता परीक्षा 21 नवंबर को होगी। पंजाबी व उर्दू विषय में परीक्षा 28 नवंबर को होगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश सोनी ने बताया कि जेबीटी, टीजीटी, आर्टस मेडिकल, नॉन मेडिकल, एलटी, शास्त्री, पंजाबी, उर्दू अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर है। इस बारे में प्रोस्पेक्टस वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। जबकि विषयों को लेकर परीक्षाएं 13 नवंबर से शुरू हो रही हैं।

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की प्रायोगिक परीक्षाएं 27 से

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान अक्टूबर 2021 की माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक की प्रोयोगिक परीक्षाएं मुख्यालय नोयडा द्वारा जारी की गई अनुसूची के मुताबिक 27 सितंबर से 12 अक्टूबर तक होनी सुनिश्चित है। क्षेत्रीय निदेशख डा. रचना भाटिया ने कहा कि जिन शिक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे प्रायोगिक परीक्षाओं संबंधित हाल टिकट संस्थान की बेवसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन प्रकिया शुरू की

chat bot
आपका साथी