हिमाचल प्रदेश के बहुतकनीकी संस्थानों में इंजीनियरिंग डिप्लोमा (पीएटी) के लिए 16 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन

हिमाचल प्रदेश के बहुतकनीकी संस्थानों में प्रथम वर्ष इंजीनियरिंग डिप्लोमा (पीएटी) में प्रवेश हेतू आवेदन 30 जुलाई 2021 से ऑनलाइन माध्यम से शुरू हो चुके है। इच्छुक छात्र/छात्राओं को प्रथम वर्ष इंजीनियरिंग डिप्लोमा (पीएटी) में प्रवेश पाने के लिए अंतिम तिथि 16 अगस्त 2021 निर्धारित की गई है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 04:01 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 04:01 PM (IST)
हिमाचल प्रदेश के बहुतकनीकी संस्थानों में इंजीनियरिंग डिप्लोमा (पीएटी) के लिए 16 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन
प्रदेश के बहुतकनीकी संस्थानों में प्रथम वर्ष इंजीनियरिंग डिप्लोमा (पीएटी) के लिए 30 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। हिमाचल प्रदेश के बहुतकनीकी संस्थानों में प्रथम वर्ष इंजीनियरिंग डिप्लोमा (पीएटी) में प्रवेश हेतू आवेदन 30 जुलाई 2021 से ऑनलाइन माध्यम से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक छात्र/छात्राओं को प्रथम वर्ष इंजीनियरिंग डिप्लोमा (पीएटी) में प्रवेश पाने के लिए अंतिम तिथि 16 अगस्त 2021 निर्धारित की गई है।

प्रथम वर्ष इंजीनियरिंग डिप्लोमा (पीएटी) में प्रवेश के लिए, प्रवेश शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 650 रुपये तथा आरक्षित वर्ग के लिए 400 रुपये निर्धारित किया गया है। द्वितीय वर्ष (एलईईटी) में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन करने की तिथि 31 जुलाई से 17 अगस्त तक निर्धारित की गई है। यह जानकारी तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव अारके शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि द्वितीय वर्ष (एलईईटी) में प्रवेश हेतू प्रवेश प्रवेश शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 650 रुपये तथा आरक्षित वर्ग के लिए 400 रुपये निर्धारित किया गया है।

दो वर्षीय फार्मेसी डिप्लोमा में प्रवेश के लिए आवेदन करने की तिथि 31 जुलाई 2021 से 16 अगस्त 2021 तक निर्धारित की गई है तथा इसमें प्रवेश हेतू, प्रवेश शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 350 रुपये तथा आरक्षित वर्ग के लिए 250 रुपये निर्धारित किया गया है। आइटीआइमें आवेदन करने की तिथि पहली अगस्त से 16 अगस्त तक निर्धारित की गई है। इसमें प्रवेश हेतू, प्रवेश शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 350 रुपये तथा आरक्षित वर्ग के लिए 250 रुपये निर्धारित किया गया है।

वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में 16 राजकीय बहुतकनीकी संस्थान है जिनमें विभिन्न कोर्सों के लिए 1830 सीटे भरी जानी हैं। हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में 08 निजी बहुतकनीकी संस्थान है जिनमें विभिन्न कोर्सों के लिए 1420 सीटें भरी जानी हैं। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश दो राजकीय फार्मेसी संस्थान हैं जिनमें फार्मेसी की 80 सीटे भरी जानी है तथा 15 निजी फार्मेसी संस्थान है जिनमें फार्मेसी की 900 सीटें भरी जानी है। अभी तक लगभग 1300 छात्र छात्रायें पीएटी व एलईईटी व फारमेसी में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन कर चुके है।

हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में 139 राजकीय आइटीआइ हैं।

जिनमें विभिन्न ट्रेंडो के लिए लगभग 14000 से अधिक सीटे भरी जानी है तथा 134 निजी आइटीआइ हैं। जिनमें विभिन्न ट्रेडों के लिए लगभग 9000 से अधिक सीटें भरी जानी है। अभी तक लगभग 4600 छात्र/छात्राएं आइटीआइ में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। इच्छुक छात्र/छात्राएं हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड के वेब पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यार्थियों की सुविधा के लिए राज्य के विभिन्न सरकारी एवं प्राइवेट बहुतकनीकी तथा आइटीआइ संस्थानों में फैसिलिटेशन सेंटर भी स्थापित किए हैं। जिसकी सूची बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

इच्छुक छात्र/छात्राएं बहुतकनीकी प्रथम व द्ववितीय वर्ष में प्रवेश पाने के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन सुझाए गए फैसिलिटेशन सेंटर के माध्यम से भी भेज सकते है। आवेदन शुल्क अदा करने के लिए छात्र ऑनलाइन पेमेंट डेविट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी