जवाहर नवोदय विद्यालय में नौंवी कक्षा में प्रवेश के लिए 31 अक्टूबर तक करें आनलाइन आवेदन

जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला की प्राचार्य रेनू शर्मा ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला में नौंवी कक्षा में रिक्त सीटों के लिए आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 02:57 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 02:57 PM (IST)
जवाहर नवोदय विद्यालय में नौंवी कक्षा में प्रवेश के लिए 31 अक्टूबर तक करें आनलाइन आवेदन
नौंवी कक्षा में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2021 निर्धारित की गई है।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला की प्राचार्य रेनू शर्मा ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय, पपरोला में नौंवी कक्षा में रिक्त सीटों के लिए आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2021 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन 13 सितंबर से शुरू हो चुके हैं तथा चयन परीक्षा नौ अप्रैल, 2022 को होगी।

शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी सत्र 2021-22 में जिला कांगड़ा के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा आठवीं का छात्र होना चाहिए। अभ्यर्थी का जन्म एक मई, 2006 से पहले तथा 30 अप्रैल, 2010 के बाद का नहीं होना चाहिए। यह आयु सभी वर्गों के लिए मान्य होगी तथा आयु सीमा में कोई भी छूट नहीं होगी। शर्मा ने बताया कि अभ्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय, पपरोला समिति की वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय, पपरोला के दूरभाष नंबर 01894-242110 पर संपर्क कर सकते हैं। सभी पात्रों को नौंवी कक्षा में प्रवेश के लिए 31 अक्टूबर से पहले पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद के आवेदन मान्य नहीं होंगे। इसलिए जरूरी है कि सभी वक्त पर ही आवेदन करें।

अधवानी में वालीबाल प्रतियोगिता 21 को

ज्वालामुखी। युवा मंडल अधवानी की ओर से 21 से 24 अक्टूबर तक लखवाल में वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। युवा क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार, यशविंद्र सिंह, संदीप कुमार ने बताया कि विजेता टीम को ग्यारह हजार रुपये और उप विजेता को इकावन सौ रुपये के साथ ट्राफी दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी