फरीदाबाद से जोगेंद्रनगर में शादी समारोह में पंहुचे 49 साल के भराडू निवासी की कोरोना से मौत

मंडी के जोगेंद्रनगर में शादी समारोह में शिरकत करने पंहुचे भराडू निवासी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। करीब दो सप्ताह पहले फरीदाबाद से लोटा पेटू गांव से सबंध रखने वाले इस व्‍यक्‍ित को कोरोना संक्रमण ने अपनी चपेट में लिया था।

By Richa RanaEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 09:35 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 09:35 AM (IST)
फरीदाबाद से जोगेंद्रनगर में शादी समारोह में पंहुचे 49 साल के भराडू निवासी की कोरोना से मौत
जोगेंद्रनगर में शादी समारोह में शिरकत करने पंहुचे भराडू निवासी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है।

राजेश शर्मा, जोगेंद्रनगर। मंडी के जोगेंद्रनगर में शादी समारोह में शिरकत करने पंहुचे भराडू निवासी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। करीब दो सप्ताह पहले फरीदाबाद से लोटा पेटू गांव से सबंध रखने वाले इस व्‍यक्‍ित को कोरोना संक्रमण ने अपनी चपेट में लिया था जिसे होम आइसोलेशन पर रखा गया था।

नजदीकी अस्पताल के चिकित्सक उपचार दिला रहें थे लेकिन हालत में सुधार नहीं आया और मौत हो गई। एसडी एम अमित मैहरा ने कोरोना संक्रमण से जोगेंद्रनगर उपमंडल में हुई मौत की पुष्टि करते हुए बताया की जोगेंद्रनगर शहर के शमशान घाट में कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया है। भराडू पंचायत की प्रधान सुनीता के अनुसार मृतक फरीदाबाद से भराडू पंचायत में शादी समारोह में पंहुचा था जिसकी कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।

chat bot
आपका साथी