मां-बेटे की एक साथ जली चिता

संवाद सहयोगी कांगड़ा उपमंडल कांगड़ा के तहत रानीताल में सोमवार सायं हुए सड़क हादसे में घ्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 03:08 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 03:08 AM (IST)
मां-बेटे की एक साथ जली चिता
मां-बेटे की एक साथ जली चिता

संवाद सहयोगी, कांगड़ा : उपमंडल कांगड़ा के तहत रानीताल में सोमवार सायं हुए सड़क हादसे में घायल वृद्धा की भी मौत हो गई है। अब दुर्घटना में मरने वालों की संख्या दो हो गई है। दो घायलों की हालत टांडा अस्पताल में गंभीर बनी हुई है। रामचंद पुत्र रणिया राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। उनकी माता निर्मला देवी ने भी टांडा अस्पताल में दम तोड़ दिया। मंगलवार को बाथू में मां-बेटे की चिता एक साथ जली।

रानीताल पंचायत के फरना गांव में एक साथ दो मौत होने से मातम का माहौल है। रानीताल पंचायत के प्रधान प्रवीण बाबी ने बताया कि पंचायत पीड़ित परिवार के साथ है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद भी प्रशासन व नेशनल हाइवे ने सड़क किनारे पड़ी चट्टानों को हटाया नहीं है। आरोप लगाया कि सड़क किनारे पड़ी चट्टानों के कारण ही हादसा हुआ है। कांगड़ा प्रशासन ने पीड़ित परिवार को फौरी राहत के रूप में 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया करवाई है। एसडीएम अभिषेक वर्मा ने सड़क हादसे में जान गंवाने वाले मां-बेटे के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने डीएसपी देहरा को हादसे की जांच का आदेश दिया है। पीड़ित परिवार नंदरूल में बेटी के ससुराल से लौट रहा था कि रानीताल में हादसा हो गया था।

chat bot
आपका साथी