ऊना सड़क हादसे में घायल व्‍यक्‍ित पाया गया कोरोना पॉजिटिव

पुलिस थाना ऊना के तहत सड़क हादसे में घायल हुआ व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर इसे स्थानीय लोगों एवं पुलिस की सहायता से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। जहां एतिहातन इसका रैपिड टेस्ट किया गया था।

By Richa RanaEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 09:06 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 09:06 AM (IST)
ऊना सड़क हादसे में घायल व्‍यक्‍ित पाया गया कोरोना पॉजिटिव
पुलिस थाना ऊना के तहत सड़क हादसे में घायल हुआ व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

ऊना, जेएनएन। पुलिस थाना ऊना के तहत सड़क हादसे में घायल हुआ व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। हादसे में गंभीर रूप  से घायल होने पर इसे स्थानीय लोगों एवं पुलिस की सहायता से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। जहां एतिहातन इसका रैपिड टेस्ट किया गया था।

घायल 40 वर्षीय नरेंद्र सिंह निवासी गांव खुई तहसील नूरपुर  पंजाब का रहने वाला है। मानसिक रुप से परेशान नरेंद्र घर से लापता था। जिसकी तलाश स्वजन कर रहे थे। बकायदा इसकी रिपोर्ट पंजाब पुलिस के पास दर्ज कराई गई थी।  सड़क हादसे की जांच ऊना पुलिस ने शुरू कर दी है।

बीती रात रविवार को आठ बजे के करीब थाना ऊना के  अंतर्गत घंडावल पुल के पास नरेंद्र सिंह को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके बाद वह काफी चोटिल हो गया। हादसे में नरेंद्र के सिर और बाजु पर खासी चोटें आ गई। जिसके चलते वह चलने फिरने में असमर्थ था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । जिसके बाद  आपातकालीन 08  एम्बुलेंस की मदद से उसे ऊना अस्पताल लाया गया। ज़हां तैनात चिकित्सक एवं स्वास्थ्य  टीम ने उसका कोविड-19 रैपिड एंटीजन टेस्ट किया तो वह संक्रमित पाया गया।

ऊना अस्पताल से घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा रेफर कर दिया। डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि  घायल के स्वजनों से पता चला है कि  वह मानसिक रूप से परेशान था। पिछले कुछ दिनों से घर से लापता था। जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट पुलिस चौकी कलमा पंजाब में दर्ज करवाई गई है। पुलिस सड़क हादसे में जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी