ठियोग-क्यारटू संपर्क सड़क का बड़ा हिस्सा ढहने से यातायात बंद

लगातार हो रही बारिश से उपमंडल ठियोग में डंगे गिरने और मिट्टी खिसकने के कारण नुकसान होने लगा है। तेज बारिश के कारण ठियोग-क्यारटू संपर्क सड़क का एक बड़ा हिस्सा ढहने से यातायात बंद हो गया है। सड़क का सारा पानी ढलान के कारण इसी सड़क से होकर जाता था

By Richa RanaEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 03:48 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 03:48 PM (IST)
ठियोग-क्यारटू संपर्क सड़क का बड़ा हिस्सा ढहने से यातायात बंद
ठियोग में डंगे गिरने और मिट्टी खिसकने के कारण नुकसान होने लगा है।

ठियोग, संवाद सूत्र। लगातार हो रही बारिश से उपमंडल ठियोग में डंगे गिरने और मिट्टी खिसकने के कारण नुकसान होने लगा है। तेज बारिश के कारण ठियोग-क्यारटू संपर्क सड़क का एक बड़ा हिस्सा ढहने से यातायात बंद हो गया है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच की सड़क का सारा पानी ढलान के कारण इसी सड़क से होकर जाता

था जिसके कारण सड़क किनारे लगा डंगा गिर गया और सड़क का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण यह सड़क बंद हो गई है। सड़क बंद होने से स्थानीय ग्रामीणों की सेब की फसल को मंडियों तक पहुंचाने के लिए अतिरिक्त मार्गों से अपनी फसल को ले जाना पड़ेगा। जिसके कारण उन्हें अधिक आर्थिक नुकसान झेलना

पड़ेगा।

 कई पंचायतों के लोग होंगे प्रभावित 

इस सड़क के बाधित होने से कई पंचायतों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इन पंचायतों में कई बागवान सेब का तुड़ान कर रहे हैं। सेब को मंडी तक भेजने के लिए जरुरी सेब की पैकिंग सामग्री इसी सड़क मार्ग से होकर ले जाई जाती है लेकिन सड़क के बाधित होने के कारण यह समस्या बढ़ने वाली है। स्थानीय लोगों ने विभाग से जल्द ही डंगा लगाकर सड़क को दुरुस्त करने की मांग की है।

 सड़क किनारे पानी की सही निकासी न होने से गिरा मलबा

स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी की निकासी न होने के कारण सड़क का सारा पानी ढलान से सीधे ढंगे को लगा हुआ था। इस कारण से सड़क मार्ग का बड़ा हिस्सा ढह गया है। विभाग को जल्द से सड़कों के किनारे सही ढंग से ड्रेनेज की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि इस तरह के नुकसान से बचा जा सके।

डंगा गिरने से कई भवनों पर मंडराया खतरा

ठियोग नागर परिषद के वार्ड नंबर तीन स्थित सब्जी मंडी के समीप एक निजी भवन के निचली तरफ का डंगा गिरने से पांच मंजिला भवन के गिरने का खतरा मंडराने लगा है। इस डंगे के कारण साथ लगते निजी कांप्लैक्स भवन को भी खतरा हो गया है। वीरवार को करीब सुबह 11 बजे डंगा गिरने की आवाज सुनते ही भवन

में रहने वाले और साथ लगते कांप्लैक्स के लोग और दुकानदार अपनी दुकानों व घरों से बाहर निकल आए। वहीं डंगा गिरने से भवन के साथ रखी पानी की टंकियां भी टूट गई। अब दुकानदारों व स्थानीय बाशिंदों में लगातार हो रही बारिश के कारण दहशत का माहौल बना हुआ है। एहतियातन डंगा गिरने से हुए नुकसान को तिरपालों से ढककर बचाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन बारिश की रफ्तार इसी तरह बनी रहने से बड़े नुकसान की आशंका बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी