Charas Recovered in Jogendernagar : जोगेंद्रनगर के गुगली पुल के पास कांगड़ा के दो बाइक सवारों से आधा किलो चरस बरामद

Charas Recovered in Jogendernagar मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोगेंद्रनगर शहर के गुगली ब्रिज के नजदीक दो बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगे। इससे पहले कि बाइक सवार फरार हो पाते पुलिस ने बड़ी मुस्तैदी के साथ दोनों को धर दबोचा।तलाशी लेने पर उनसे 500 ग्राम चरस बरामद हुई।

By Virender KumarEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:02 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:02 PM (IST)
Charas Recovered in Jogendernagar : जोगेंद्रनगर के गुगली पुल के पास कांगड़ा के दो बाइक सवारों से आधा किलो चरस बरामद
जोगेंद्रनगर में चरस तस्करी के आरोप में पुलिस की हिरासत में कांगड़ा निवासी युवक। जागरण

जोगेंद्रनगर, संवाद सहयोगी। Charas Recovered in Jogendernagar, मंडी जिले में फेस्टिवल सीजन में जोगेंद्रनगर पुलिस को चकमा देकर भाग रहे कांगड़ा के दो युवकों से पुलिस ने चरस की बड़ी खेप बरामद की है। मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोगेंद्रनगर शहर के गुगली ब्रिज के नजदीक जब पुलिस की एक टीम में शामिल मुख्य आरक्षी विजय, संजय और मोहन लाल वाहनों की तलाशी ले रहे थे उस दौरान दो बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगे। इससे पहले कि बाइक सवार फरार हो पाते पुलिस ने बड़ी मुस्तैदी के साथ दोनों को धर दबोचा।

तलाशी लेने पर उनसे 500 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में ले लिया। पुलिस थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने बताया कि फेस्टिवल सीजन में पुलिस जगह-जगह नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की तलाशी ले रही है। आरोपित की पहचान 25 वर्षीय भरत निवासी घुरक्कड़ी, मटौर तथा 30 वर्षीय अरुण कुमार निवासी रजियाणा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।

आनी में दिनदहाड़े लाखों के गहने ले उड़े चोर

कुल्लू जिले के थाना आनी में शुक्रवार को चोरी का मामला दर्ज हुआ है। आनी के नए बस अड्डे में रेडीमेड कपड़ों की दुकान करने वाले बुच्छैर गांव के निवासी श्याम लाल ने थाना आनी में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह और उसकी पत्नी दुकान पर थे और वीरवार को उसकी पत्नी जब दुकान से क्यार कालोनी में अपने किराये के कमरे में पहुंची तो कमरे का ताला तोड़ा हुआ पाया। उसकी गोदरेज की अलमारी तोड़कर लाखों की कीमत के सोने के गहने चोरी हो चुके थे, जिसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।

उधर, डीएसपी आनी ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने कीमती गहने और सामान अपने घरों में न रखें, खासकर जब घर पर कोई भी न हो। बल्कि उन्हें किसी सुरक्षित स्थान, बैंक लाकर आदि में ही रखें।

chat bot
आपका साथी