रामनवमी पर 10,750 भक्तों ने नवाया शीश

जागरण टीम ज्वालामुखी/कांगड़ा/योल चैत्र नवरात्र के नौवें दिन बुधवार को जिले के तीनों शक्ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:57 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:57 AM (IST)
रामनवमी पर 10,750 भक्तों ने नवाया शीश
रामनवमी पर 10,750 भक्तों ने नवाया शीश

जागरण टीम, ज्वालामुखी/कांगड़ा/योल : चैत्र नवरात्र के नौवें दिन बुधवार को जिले के तीनों शक्तिधामों में 10,750 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। नवरात्र के समापन पर मंदिरों में सूक्ष्म हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। श्री चामुंडा मंदिर के अधिकारी अपूर्व शर्मा ने बताया कि बुधवार को करीब 500 भक्तों ने सुख समृद्धि मांगी।

श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में मात्र 250 ही श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर अधिकारी दलजीत शर्मा ने बताया कि अष्टमी पर 80490 रुपये की नकदी, एक ग्राम सोना व 64 ग्राम चांदी भक्तो ने मां के चरणों में अर्पित की। एसडीएम अभिषेक वर्मा ने मंदिर अधिकारी दलजीत शर्मा और वरिष्ठ पुजारी रामप्रशाद शर्मा की उपस्थिति में शतचंडी महायज्ञ में पूर्णाहुति डाली। उधर, श्री ज्वालामुखी मंदिर में नवरात्र के अंतिम दिन 10 हजार लोगों ने सुख समृद्धि मांगी। मंदिर अधिकारी निर्मल सिंह ने बताया कि अष्टमी पर 585362 रुपये नकद, 2 ग्राम सोना व 238 ग्राम चांदी के अलावा कनाडा के 20 डॉलर भी भक्तों ने मां के चरणों में अर्पित किए।

chat bot
आपका साथी