ऊना में गांव की सरकार चुनने में बजुर्ग भी दिखा रहे जोश

पंचायत के चुनावों में जहां एक तरफ अधिकतर युवा चुन कर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ बजुर्ग भी मतदान करने में पीछे नहीं हट रहे हैं । मतदान में बड़ी उम्र भी बाधा नहीं बन रही । गांव के बजुर्ग भी चुनाव में अपना पूर्ण सहयोग दे रहे हैं।

By Richa RanaEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 12:23 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 12:23 PM (IST)
ऊना में गांव की सरकार चुनने में बजुर्ग भी दिखा रहे जोश
गांव के बड़े बजुर्ग भी पंचायत चुनाव में अपना पूर्ण सहयोग दे रहे हैं।

ऊना, जेएनएन। पंचायत के चुनावों में जहां एक तरफ अधिकतर युवा चुन कर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ बजुर्ग भी मतदान करने में पीछे नहीं हट रहे हैं । मतदान में बड़ी उम्र भी बाधा नहीं बन रही । गांव के बड़े बजुर्ग भी पंचायत चुनाव में अपना पूर्ण सहयोग दे रहे हैं। एक तरफ सेंसोवाल कि 90 वर्षीय कौशल्या देवी अपने मत का प्रयोग करने के मतदान केंद्र पहुंची तो दूसरी तरफ इतनी ही उम्र की सत्या देवी बेहड जसवां से अपने मत का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंची। मतदान शाम 4 बजे तक चलेगा उसके बाद मतदान केंद्र में आए हुए लोगों का ही मत लिया जाएगा । कोरोना पोजॉटिव के लिए कोविड प्रोटोकॉल के साथ मतदान की सुविधा प्रशासन द्वारा दी गई है ।

chat bot
आपका साथी