थुरल में तहसील कार्यालय का शुभारंभ

संवाद सूत्र भवारना विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शुक्रवार को सुलह विधानसभा क्षेत्र के थ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 09:59 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 09:59 PM (IST)
थुरल में तहसील कार्यालय का शुभारंभ
थुरल में तहसील कार्यालय का शुभारंभ

संवाद सूत्र, भवारना : विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शुक्रवार को सुलह विधानसभा क्षेत्र के थुरल में तहसील कार्यालय और खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पांच करोड़ से थुरल कॉलेज भवन का निर्माण किया गया है और यहां बीसीए और बीबीए की कक्षाएं आरंभ की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि थुरल अस्पताल को 100 बिस्तरों का स्तरोन्नत किया है और यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों नियुक्ति के अलावा दो करोड़ रुपये भवन के लिए भी जारी किए गए हैं।

चंगर क्षेत्र को थुरल से जोड़ने के लिए बच्छवाई थुरल सड़क और पुल के निर्माण पर 10 करोड़ व्यय किए जा रहे हैं। परमार ने कहा कि थुरल, भ्रांता और साई में पेयजल के सुधार और उपलब्धता बढ़ाने के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने दैहण घड़हूं में शिवा परियोजना क्लस्टर में लीची के पौधों रोपित कर कार्य का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा, महामंत्री सुखदेव मसंद, जिला महामंत्री देवेंद्र राणा, थुरल के प्रधान रविदर शर्मा, प्रवेश शर्मा, एसडीएम धीरा विकास जम्बाल, तहसीलदार सुनील चौहान, अधिशासी अभियंता अनिल पूरी, मुनीष सहगल, बीडीओ सिकंदर, खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी थुरल राजेश्वरी देवी, उपनिदेशक उद्यान दौलत राम वर्मा, विषय विशेषज्ञ उद्यान सुबोध शर्मा और संजय गुप्ता उद्यान विकास अधिकारी शैलजा राणा, उद्यान प्रसार अधिकारी लवनीत राणा, विजय राणा, विनोद कुमार, रमेहड़ की प्रधान प्रेम लता, बीडीओ भवारना के एस राणा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी