एक साल से बिना छुट्टी के मरीजों की सेवा में जुटीं सुकृति, अस्‍पताल को मानती हैं दूसरा घर व मरीजों को परिवार

Nursing Superintendent Sukriti Bindra कोरोना संकट में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आइजीएमसी) शिमला में सीनियर नर्सिंग सुपरिटेंडेंट सुकृति बिंद्रा एक साल से बिना छुट्टी के सेवाएं दे रही हैं। सुकृति बिंद्रा गृहिणी की जिम्मेदारी के साथ मरीजों की देखभाल की जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 07:11 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 07:26 AM (IST)
एक साल से बिना छुट्टी के मरीजों की सेवा में जुटीं सुकृति, अस्‍पताल को मानती हैं दूसरा घर व मरीजों को परिवार
कोरोना संकट में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आइजीएमसी) शिमला में सीनियर नर्सिंग सुपरिटेंडेंट सुकृति बिंद्रा

शिमला, जागरण संवाददाता। Nursing Superintendent Sukriti Bindra, कोरोना संकट में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आइजीएमसी) शिमला में सीनियर नर्सिंग सुपरिटेंडेंट सुकृति बिंद्रा एक साल से बिना छुट्टी के सेवाएं दे रही हैं। सुकृति बिंद्रा गृहिणी की जिम्मेदारी के साथ मरीजों की देखभाल की जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं। मरीजों के अलावा अस्पताल में सेवाएं दे रही 450 स्टाफ नर्सों व वार्ड सिस्टर के साथ 450 नर्सों को कोरोना से संबंधित ट्रेनिंग देना भी उनकी जिम्मेदारी है। उनका कहना है कि अस्पताल में सेवाएं दे रही सभी नर्सों का मनोबल बढ़ाने के लिए वे स्वयं मरीजों की देखभाल में जुट जाती हैं और हर मरीज को बेहतर नर्सिंग केयर मिले, यह भी सुनिश्चित करती हैं। उन्होंने बताया कि  1991 में उन्होंने बतौर नर्स आइजीएमसी में ज्वाइन किया था। 29 सालों से लगातार मरीजों की सेवा में वे असली खुशी ढूंढ पाती हैं।  

यह भी पढ़ें: हिमाचल में एक्टिव केस प्रतिशतता दिल्ली से चार गुणा, एक सप्ताह में 206 की मौत 24302 नए मामले, पढ़ें खबर

अस्पताल दूसरा घर और मरीज परिवार

सुकृति बिंद्रा का कहना है कि वह अस्पताल को दूसरा घर और मरीज को परिवार का सदस्य मानती हैं। अस्पताल में आने वाले मरीज ठीक होने की आस में दाखिल होते हैं। एक तो मरीज बीमारी से जूझ रहे होते हैं और दूसरा वे मानसिक तौर पर परेशान रहते हैं। ऐसे में मरीज को परिवार का माहौल देने की कोशिश की जाती है। कोरोना संक्रमण से डर जरूर लगता है लेकिन अगर नर्सिंग स्टाफ हिम्मत हार जाएगा तो मरीजों का मनोबल कैसे बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि नर्सिंग स्टाफ की सुरक्षा के साथ उनको मानसिक रूप से भी मजबूत बनाया जाता है। नर्सों को मरीज की केयर के साथ पीपीई किट पहनना व इसका निस्तारण सहित वेंटीलेटर चलाना सिखाया जाता है।

यह भी पढ़ें: Corona Curfew: सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस ने बढ़ाई सख्‍ती, इंदौरा थाना की टीम ने इन मार्गों पर लगाए 24 घंटे नाके

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ वैक्सीन लगवाना जरूरी, जानिए क्‍या कहते हैं विशेषज्ञ

chat bot
आपका साथी