कांगड़ा में नर्सिंग कॉलेज में अतिरिक्त फीस के नाम पर धमकाने पर, छात्राआें ने एडीसी को सौंपा शिकायत पत्र

कांगड़ा के एक नर्सिंग कॉलेज द्वारा नर्सिंग छात्रों को परीक्षा से पहले अतिरिक्त फीस के नाम पर धमकाया जा रहा था कि यदि छात्र परीक्षा तिथि से पहले अतिरिक्त फीस जमा नहीं करते तो उन्हें रोल न जारी नही किये जाएंगे।

By Richa RanaEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 09:00 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 09:00 AM (IST)
कांगड़ा में नर्सिंग कॉलेज में अतिरिक्त फीस के नाम पर धमकाने पर, छात्राआें ने एडीसी को सौंपा शिकायत पत्र
कांगड़ा के नर्सिंग कॉलेज में छात्राओं को परीक्षा से पहले अतिरिक्त फीस के नाम पर धमकाया जा रहा था।

कांगड़ा, जेएनएन। कांगड़ा के एक नर्सिंग कॉलेज द्वारा नर्सिंग छात्रों को परीक्षा से पहले अतिरिक्त फीस के नाम पर धमकाया जा रहा था कि यदि छात्र परीक्षा तिथि से पहले अतिरिक्त फीस जमा नहीं करते तो उन्हें रोल न जारी नही किये जाएंगे।

नर्सिंग छात्राओं ने एनएसयूआई से संपर्क किया और आज सुबह एनएसयूआई प्रदेश महासचिव अमर कुमार द्वारा एक शिकायत पत्र जिला प्रशासन को सौंपा गया। एडीसी महोदय द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए छात्राओं की समस्याओं को हल किया गया। इस मौके पर प्रदेश सचिव रजत राणा , मनिंद्र , क्षेत्रीय केंद्र अध्य्क्ष दिनेश कुमार , वीर सिंह , राहुल शर्मा , विशाल कुमार, लोकेश, नीतू , अंकिता एवम अन्य एनएसयूआई सदस्य मौजूद रहे ।

chat bot
आपका साथी