नूरपुर प्रेस क्लब ने उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्‍मान‍ित क‍िए पांच लोग

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर शुक्रवार को नूरपुर प्रेस क्लब द्वारा नगर परिषद हाल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By Munish DixitEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 03:36 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 03:36 PM (IST)
नूरपुर प्रेस क्लब ने उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्‍मान‍ित क‍िए पांच लोग
नूरपुर प्रेस क्लब ने उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्‍मान‍ित क‍िए पांच लोग

जेएनएन, नूरपुर। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर शुक्रवार को नूरपुर प्रेस क्लब द्वारा नगर परिषद हाल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही पांच विभूतियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर  मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएसपी डॉ. साहिल अरोड़ा ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। प्रेस क्लब द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य कर रहे विभूतियों में से समाजसेवा के क्षेत्र में भूपेंद्र ठाकुर को सम्मानित किया गया जिन्होंने 58 बार रक्तदान कर लोगों का जीवन बचाने में मिसाल कायम की। औद्योगिक शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षण संस्थान के बेहतर संचालन के लिए आईटीआई के प्रधानाचार्य संजीव सहोत्रा को सम्मानित किया गया।

विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में नूरपुर पब्लिक स्कूल के 10वी कक्षा के छात्र आयूष कटोच को सम्मानित किया गया। आयूष कटोच ने साइंस एक्सचेंज प्रोग्राम में जापान में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। लोक निर्माण विभाग मे मेट के पद पर कार्यरत शाम लाल को मेट के रूप में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। वहीं छात्रों को नशों व मोवाइल फोन से दूर रखने के लिए निशुल्क मिक्स मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण देने अमित राणा को

सम्मानित किया गया।

प्रेस क्लब द्वारा इन विभूतियों को प्रशस्ति पत्र, शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यकम को संबोध‍ित करते हुए एसडीएम तथा डीएसपी ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर प्रेस क्लब को बधाई दी तथा प्रेस क्लब

द्वारा समाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेस क्लब के प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर प्रेस क्लब द्वारा एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर  डीएसपी साहिल अरोड़ा,  नगर परिषद की अध्यक्ष कृष्णा महाजन, पूर्व अध्यक्ष आरके महाजन,  नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी आरएस वर्मा, लोनिवि के अधिशाषी अभियंता दिनेश शर्मा, आईपीएच विभाग के अधिशाषी अभियंता केके कपूर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नूरपुर के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा,  बीटीसी स्कूल की प्रधानाचार्य चंद्ररेखा शर्मा, नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब के अध्यक्ष राजीव पठानिया , फ्री थिंकर्ज क्लब के अध्यक्ष डॉ. विपिन महाजन सहित  विभिन्न सामाजिक संस्थाओं राजपूत सभा, महाजन सभा, गायत्री सेवा समिति,  ब्राहमण सभा व न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ व

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी