कोरोना संक्रमण से सबकी रक्षा के लिए भगवान शिव के आगे नतमस्तक हुए नूरपुर पुलिस थाने के समस्त कर्मचारी

Police Pray with Lord Shiva कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना याेद्धा सबकी सुरक्षा के लिए भगवान शिव के आगे नतमस्तक हुए। नूरपुर में पुलिस का एक अलग चेहरा देखने को मिला। पुलिस जवानों ने थाने के सामने भगवान शिव के मंदिर में भगवान से प्रार्थना की।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 12:18 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 01:03 PM (IST)
कोरोना संक्रमण से सबकी रक्षा के लिए भगवान शिव के आगे नतमस्तक हुए नूरपुर पुलिस थाने के समस्त कर्मचारी
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना याेद्धा सबकी सुरक्षा के लिए भगवान शिव के आगे नतमस्तक हुए।

नूरपुर, संवाद सहयोगी। Police Pray with Lord Shiva, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना याेद्धा सबकी सुरक्षा के लिए भगवान शिव के आगे नतमस्तक हुए। नूरपुर में पुलिस का एक अलग चेहरा देखने को मिला। रविवार को नूरपुर पुलिस के सभी जवानों ने थाने के सामने भगवान शिव के मंदिर में भगवान से प्रार्थना की। पुलिस अधिकारियों व जवानों ने प्रार्थना की कि कोविड-19 से समाज का हर व्यक्ति सुरक्षित रहे व भगवान सभी की रक्षा करें। इस मौके पर नूरपुर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर कल्याण सिंह ठाकुर सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: मंडी में खड़े ट्रक से टकराई कार दो भाइयों की मौत, एयरफोर्स में तैनात बड़े भाई को छोड़ने जा रहा था छोटा

इंस्पेक्टर कल्याण सिंह ठाकुर ने बताया कि कोविड-19 के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं तथा आज नूरपुर थाने के सभी कर्मचारियों ने मानवता की सुरक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना की है। उन्होंने लोगों से भी प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने लोगों से मॉस्क पहनने, बार-बार हाथ धोने व भीड़भाड़ वाले इलाके से दूर रहने की अपील की।

यह भी पढ़ें: नेरचौक मेडिकल कॉलेज में बेड फुल, कोरोना मरीजों को लेकर पहुंची एंबुलेंस तीन घंटे तक खड़ी रहीं, पढ़ें खबर

पुलिस जवान दिन रात प्रदेश सरकार की ओर से जारी कोविड गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित करवाने के लिए हर मोर्चा पर डटे हैं। प्रदेशभर में सैकड़ों पुलिस जवान भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें: 15 दिन पहले पंजाब में शादी समारोह से लौटे कोरोना संक्रमित 45 वर्षीय व्यक्ति की जवाली अस्पताल में मौत

यह भी पढ़ें: यहां पीएम केयर से मिले 30 वेंटिलेटर सात माह बाद भी इंस्टाल नहीं कर पाया स्वास्थ्य विभाग व मेडिकल कॉलेज प्रबंधन

यह भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना से मरने वालों में 65 फीसद पुरुष, 90 प्रतिशत की आयु 45 वर्ष से अधिक, देखिए आंकड़ा

chat bot
आपका साथी