नूरपुर पुलिस ने अंबे दी हट्टी में बाइक सवार से बरामद की चरस की खेप, नाके के दौरान की कार्रवाई

Nurpur Police Recovered Charas हिमाचल प्रदेश में इन दिनों नशा तस्‍करी के मामले बढ़ गए हैं। आए दिन पुलिस तस्‍करों पर शिकंजा कस रही है। नूरपुर पुलिस ने अंबे दी हट्टी में बाइक चालक से 51.37 ग्राम चरस बरामद की है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 10:56 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 10:56 AM (IST)
नूरपुर पुलिस ने अंबे दी हट्टी में बाइक सवार से बरामद की चरस की खेप, नाके के दौरान की कार्रवाई
नूरपुर पुलिस ने अंबे दी हट्टी में बाइक चालक से 51.37 ग्राम चरस बरामद की है।

जसूर, संवाद सहयोगी। Nurpur Police Recovered Charas, हिमाचल प्रदेश में इन दिनों नशा तस्‍करी के मामले बढ़ गए हैं। आए दिन पुलिस तस्‍करों पर शिकंजा कस रही है। नूरपुर पुलिस ने अंबे दी हट्टी में बाइक चालक से 51.37 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस थाना नूरपुर के तहत पुलिस कर्मियों ने नूरपुर के क्षेत्र के अंबे दी हट्टी स्थान पर नाके के दौरान एक बाइक सवार से 51.37 ग्राम चरस बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान 36 वर्षीय व्यास देव निवासी चिनवा, पंचायत गहीं लगोड़ तहसील नूरपुर के तौर पर हुई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस ने अंबे दी हट्टी में नाका लगाया हुआ, इस दौरान मोटरसाइकिल नंबर एचपी 38 ड़ी 9648 को चेकिंग के लिए रोका गया। मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर घबरा गया व शक के आधार पर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्‍जे से 51.37 ग्राम चरस बरामद की गई। डीएसपी नूरपुर आइपीएस अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: कार सवार तीन युवकों से बरामद की चिट्टे की बड़ी खेप, धड़ल्‍ले से पहाड़ तक पहुंच रहा नशा

पुलिस ने इन दिनों नशा माफिया के खिलाफ अभियान चलाया है, जिसके चलते पुलिस टीमें अलग अलग जगहों पर नाके लगाकर आरोपितों की धरपकड़ कर रही हैं। पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने लोगों से आह्वान किया है कि नशे के अवैध कारोबार की किसी के पास सूचना है तो वह उन्हें व नजदीकी पुलिस थाने में जरूर दें। आपकी ओर से दी जाने वाली सूचना को गुप्त रखा जाएगा। नशा मुक्त कांगड़ा के लिए यह जरूरी है कि पुलिस तक जनता भी कुछ सूचनाएं पहुंचाती रहे ताकि नशे के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई हो सके।

यह भी पढ़ें: मौसम ने अचानक बदली करवट और बरसीं राहत की बूंदें, ऊना में भी बरसे मेघ, गर्मी से मिली राहत

chat bot
आपका साथी