स्वयंसेवियों ने किया रास्ते का निर्माण

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुखार के एनएसएस स्वयंसेवियों ने तीसरे दिन सरनूह गांव में रास्ते का निर्माण किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 05:24 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 05:24 PM (IST)
स्वयंसेवियों ने किया रास्ते का निर्माण
स्वयंसेवियों ने किया रास्ते का निर्माण

संवाद सूत्र, राजा का तालाब : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुखार के एनएसएस स्वयंसेवियों ने तीसरे दिन शुक्रवार को सरनूह गांव में रास्ते का निर्माण किया। कार्यक्रम अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि समूची यूनिट को चार भागों में बांटकर बच्चों को काम समझाया गया है जिसे बच्चे बड़ी ही तन्मन्यता से अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि शेष चार दिन भी इसी रास्ते के शेष काम का निर्माण किया जाएगा। प्रधानाचार्य कमलेश शर्मा ने बताया कि स्वयंसेवी एनएसएस की भावना अनुरूप सेवा कार्य में जुटे हुए हैं जो प्रशंसनीय है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में गंगथ पुलिस चौकी के प्रभारी पवन कुमार ने स्वयंसेवियों को यातायात नियमों के पालन तथा नशे से दूर रहने की जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी