एनपीएस कर्मचारी महासंघ रक्‍कड़ खंड की कमान फ‍िर से जीवानंद धीमान को, राज्‍य उपाध्‍यक्ष की मौजूदगी में चयन

NPS Employees Union देहरा उपमंडल के एनपीएस कर्मचारी महासंघ ब्लॉक रक्कड़ की चुनाव प्रक्रिया संघ के राज्य उपाध्यक्ष सौरभ वैद्य तथा पूर्व जिला प्रधान अनिरुद्ध गुलेरिया की अध्यक्षता में रामलीला मैदान कलोहा में हुई। विभिन्न विभागों के कर्मचारी इस बैठक में शामिल हुए।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 11:12 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 02:07 PM (IST)
एनपीएस कर्मचारी महासंघ रक्‍कड़ खंड की कमान फ‍िर से जीवानंद धीमान को, राज्‍य उपाध्‍यक्ष की मौजूदगी में चयन
देहरा उपमंडल के एनपीएस कर्मचारी महासंघ ब्लॉक रक्कड़ की चुनाव प्रक्रिया कलोहा में हुई।

देहरा, संवाद सहयोगी। NPS Employees Union, देहरा उपमंडल के एनपीएस कर्मचारी महासंघ ब्लॉक रक्कड़ की चुनाव प्रक्रिया संघ के राज्य उपाध्यक्ष सौरभ वैद्य तथा पूर्व जिला प्रधान अनिरुद्ध गुलेरिया की अध्यक्षता में रामलीला मैदान कलोहा में हुई। विभिन्न विभागों के कर्मचारी इस बैठक में शामिल हुए। संघ के पूर्व खंड प्रधान जीवानंद धीमान को पुनः सर्वसम्मति से रक्कड़ खंड का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों में दिनेश कुमार को महासचिव तथा मनोज कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया। ब्लॉक अध्यक्ष जीवानंद धीमान ने बताया जल्द ही मौजूदा कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा तथा पुरानी पेंशन बहाल करवाने की मुहिम को तेजी दी जाएगी।

इस दौरान मौजूद समस्त कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार से उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए तुरंत पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग की। उन्होंने कहा पुरानी पेंशन स्कीम को निरस्त कर जो न्यू पेंशन स्कीम लागू की गई है। वह प्रदेश के कर्मचारियों के साथ धोखा है। जीवन भर निष्पक्षता से सेवा करने के बाद सेवानिवृत्‍त हो जाने के बाद कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है, क्योंकि उन्हें पेंशन नहीं दी जा रही है। न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारियों में भ्रष्टाचार की प्रवृति को बढ़ावा देने वाली लगती है। इस मौके पर राज्य उपाध्यक्ष सौरभ वैद्य तथा पूर्व जिला प्रधान अनिरुद्ध गुलेरिया व जिला उपाध्यक्ष तिलकराज ने विस्तार से एनपीएस की खामियों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर राकेश पटियाल, राकेश जामला, धर्मेंद्र राणा, दिनेश कुमार, विपन कुमार, संजीव राणा, सुरेश कुमार, राजीव कुमार, राजकुमार, राकेश कुमार, हरिकृष्णा, नीलम शर्मा ,मंजू कुमारी, सावित्री देवी, इंदु बाला, सुनीता देवी, स्नेह लता, चंद्रेश कुमारी, कंचन शर्मा, निशा, बंदना गौतम, सुदेश कुमारी, कमला देवी, रमेश सोनी, अमित कुमार, भगवान दास, नीलम कुमार, मुकेशराज, मनोज कुमार, वीरेंद्र सिंह, नरेश कुमार, अनीश, दिनेश कुमार, नवीन कुमार, धीरेंद्र, सरिता, नीलम, बबिता रानी, अनुबाला, आशीष कुमार,मुकेश कुमार,सुरेश कुमार,राजिंदर कुमार, रजनीश कुमार, रामपाल, संजय कुमार, रामकुमार, तिवारी शर्मा,सुदेश कुमार, राजिंदर सिंह, अरुण कुमार,सुदर्शन सिंह,  मोहम्मद असलम ,मुकेश कुमार  सहित अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी