एनपीएस कर्मचारी संघ ने वन मंत्री राकेश पठानिया से की मुलाकात, केंद्र की अधिसूचना लागू करने की मांग

NPS Employees Union न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन के पदाधिकारी शुक्रवार को कांगड़ा जिला के प्रधान रजिंदर मन्हास की अगुवाई में नूरपुर में वन मंत्री राकेश पठानिया से मिले। उन्होंने एक लाख कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार की 2009 की अधिसूचना को हिमाचल में लागू करवाने का आग्रह किया।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 08:52 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 08:52 AM (IST)
एनपीएस कर्मचारी संघ ने वन मंत्री राकेश पठानिया से की मुलाकात, केंद्र की अधिसूचना लागू करने की मांग
न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन के पदाधिकारी नूरपुर में वन मंत्री राकेश पठानिया से मिले।

नूरपुर, जेएनएन। न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन  के पदाधिकारी शुक्रवार को कांगड़ा जिला के प्रधान रजिंदर मन्हास की अगुवाई में नूरपुर में वन मंत्री राकेश पठानिया से मिले। उन्होंने हिमाचल के एक लाख  कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार की 2009 की अधिसूचना को हिमाचल में लागू करवाने का आग्रह किया। इसके तहत नई पेंशन स्कीम कर्मचारी की मौत पर परिवार को पेंशन का प्रावधान है। वन मंत्री राकेश पठानिया ने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि आगामी मंत्रिमंडल की बैठक में इस अधिसूचना के विषय में बात रखी जाएगी। इस अवसर पर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महासचिव राजेश सहोत्रा, न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन के राज्य मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा, जिला कांगड़ा सह सचिव अंकुर शर्मा, गैर शिक्षक संघ जिला कांगड़ा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप पठानिया, एसोसिएशन की नूरपूर ब्लाॅक कार्यकारिणी से राजेश कौंडल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश पठानिया सहित अन्य कर्मचारी नेता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी