पहाड़ों की सैर करना हुआ आसान, सरकार ने RTPCR रिपोर्ट की शर्त हटाई तो होटल कारोबारियों ने भी दिए ऑफर

Himachal Tourism News हिमाचल सरकार ने कोविड कर्फ्यू में कुछ और राहत दी है। सरकार ने पर्यटन व्यवसाय को गति देने के लिए अब अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट लाने की शर्त हटा दी है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 01:55 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 02:58 PM (IST)
पहाड़ों की सैर करना हुआ आसान, सरकार ने RTPCR रिपोर्ट की शर्त हटाई तो होटल कारोबारियों ने भी दिए ऑफर
हिमाचल सरकार ने कोविड कर्फ्यू में कुछ और राहत दी है।

धर्मशाला, मुनीष गारिया। Himachal Tourism News, हिमाचल सरकार ने कोविड कर्फ्यू में कुछ और रात दी है। सरकार ने पर्यटन व्यवसाय को गति देने के लिए अब अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट लाने की शर्त हटा दी है। लेकिन ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन करवानी ही होगी। इस राहत के साथ ही प्रदेश के होटल व्यवसायियों का कारोबार चलने की उम्मीद जगी है। इसको देखते हुए होटल एसोसिएशन ने अन्य राज्य के पर्यटकों का आकर्षित करने के लिए विशेष ऑफर भी रख दिए हैं।

कोरोना महामारी के कारण पिछले साल से हाेटल व्यवसाय लगभग ठप पड़ा हुआ है। हालांकि कोरोना कर्फ्यू लागू होने के साथ ही प्रदेश सरकार के होटल व्यवसायियों को कहा था कि वह प्रदेश सरकार की ओर से जारी की गई एसओपी की पालना करते हुए अपने होटलों को संचालित कर सकते हैं। इसमें भी कड़ी शर्त यह थी कि अगर कोई व्यक्ति अन्य राज्य से आता है तो उसके पास 72 घंटे की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य थी। वहीं आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने के कम से कम 48 घंटे लग जाते हैं। वहीं अगर कोई दिल्ली से आ रहा हो तो उस पर्यटक को रिपोर्ट लेकर आने के समस्या होनी तय थी। ऐसे में कोरोना कर्फ्यू के राहत के दौरान होटल बंद ही रहे हैं, क्योंकि कोई काम नहीं हुआ या कहें तो पर्यटक नहीं आए।

अब होटल व्यवसायियों के पास गर्मी के सीजन एवं कमाई करने के लिए मात्र एक माह रह गया है। अब आरटीपीसीआर रिपोर्ट की शर्त ही हटा दी है तो होटल व्यवसायियों ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 50 फीसद डिस्काउंट और अन्य ऑफर देने की भी घोषणा कर दी है।

उधर होटल एसोसिएशन धर्मशाला अध्यक्ष अश्वनी बांबा ने बताया कि विशेष ऑफर एवं डिस्काउंट को लेकर रविवार को बैठक होगी। अभी तक 50 फीसद डिस्काउंट तो सभी देंगे। इसके अलावा बैठक के बाद निर्णय लिए जाएंगे। होटलों में आने वालों से कोविड रिपोर्ट नहीं मांगी जाएगी, उनकी थर्मल स्‍कैनिंग के बाद एंट्री की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी