पालमपुर वासियों को अब घर बैठे मिलेंगे पानी में सीवरेज कनेक्शन

अब पालमपुर के लोग भी पानी और सीवरेज का कनेक्शन घर बैठे लें सकेंगे। अब उन्हें नगर निगम कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए वह ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा उपभोक्ता ट्रेड लाइसेंस के लिए भी ऑनलाइन आवेदन की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।

By Richa RanaEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 11:36 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 11:36 AM (IST)
पालमपुर वासियों को अब घर बैठे मिलेंगे पानी में सीवरेज कनेक्शन
अब पालमपुर के लोग भी पानी और सीवरेज का कनेक्शन घर बैठे लें सकेंगे।

पालमपुर, जेएनएन। अब पालमपुर के लोग भी पानी और सीवरेज का कनेक्शन घर बैठे लें सकेंगे। अब उन्हें नगर निगम कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए वह ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा उपभोक्ता ट्रेड लाइसेंस के लिए भी ऑनलाइन आवेदन की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।

नगर निगम पालमपुर के आयुक्त पंकज के मुताबिक नगर निगम पालमपुर प्रशासन ये सुविधा ऑनलाइन सिस्टम से शुरू कर दी है। इसके तहत नगर परिषद के अलावा मर्ज क्षेत्र के लोग भी लाभांवित होंगे, क्योंकि वह भी अब नगर निगम का हिस्सा हैं। नगर के तहत 40 हजार आबादी आती है और लोगों को मूलभूत सुविधाओं से निगम जोड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड व वार्ड का नाम लिखना अनिवार्य होगा। इस संबंध में नगर की वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी