अब दिन में दो घंटे ही ऑनलाइन पढ़ेंगे स्कूली बच्चे

जागरण संवाददाता धर्मशाला कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों की आंखों पर पड़ने वाल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 02:58 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 02:58 AM (IST)
अब दिन में दो घंटे ही ऑनलाइन पढ़ेंगे स्कूली बच्चे
अब दिन में दो घंटे ही ऑनलाइन पढ़ेंगे स्कूली बच्चे

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों की आंखों पर पड़ने वाले प्रभाव व मानसिक तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने ऑनलाइन कक्षाओं का शेड्यूल तय कर दिया है। अब दिन में स्कूली बच्चे सिर्फ दो घंटे ही ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे।

उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि अभिभावकों की शिकायतें आ रही थीं कि कुछ निजी स्कूल लंबी-लंबी ऑनलाइन कक्षाएं ले रहे हैं और इससे बच्चों पर विपरीत असर पड़ रहा है। इसे देखते हुए प्रशासन ने ऑनलाइन कक्षाओं का समय निर्धारित कर दिया है। डीसी ने कहा कि अब सभी निजी व सरकारी स्कूल दिन में अधिकतम दो घंटे ही ऑनलाइन कक्षाएं लगाएं। सोमवार से शुक्रवार तक ही ऑनलाइन कक्षाएं लगाई जा सकेंगी। उन्होंने कहा कि यह फैसला इसलिए लिया है ताकि बच्चों की आंखों पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़े। अभिभावकों ने भी डिजिटल कक्षाओं की अवधि तय करने बाबत मांग की थी। बकौल डीसी, आवश्यक दवाओं तथा चिकित्सा उपकरणों की निर्धारित दाम पर ही बिक्री सुनिश्चित करने के लिए ड्रग कंट्रोलर को दिशानिर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में ड्रग नियंत्रक को निरीक्षण की नियमित रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है। सब्जी व आवश्यक खाद्य सामग्री की वस्तुओं की दुकानों पर रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::

टेस्ट रिपोर्ट न आने तक घरों से बाहर न निकलें

डीसी ने कहा क जिले में कोरोना संक्रमण के मामले दिन-ब-दिन बढ़े रहे हैं। अब तक जिले में 31,855 सक्रिय मामले हैं और इनमें 18 वर्ष की आयु के नीचे 1955 बच्चे भी संक्रमित हैं। कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाई है। पिछले कुछ समय से टेस्ट रिपोर्ट आने में दो से तीन दिन लग रहे हैं। जिन लोगों ने आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया है, वे रिपोर्ट न आने तक घरों से बाहर नहीं निकलें।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::

टीकाकरण के लिए लगेंगी तीन पंक्तियां

कोविड टीकाकरण केंद्रों को अब अस्पतालों से शिफ्ट कर नजदीकी स्कूलों या सामुदायिक भवनों में वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो। टीकाकरण केंद्रों पर अब तीन पंक्तियां लगाई जाएंगी। एक पंक्ति में 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोग, दूसरी में 45 से 60 वर्ष आयुवर्ग और तीसरी पंक्ति 60 आयु वर्ग से ऊपर के लोगों के लिए लगाई जाएगी।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::

एंबुलेंस व शव वाहनों के लिए शुल्क निर्धारित

अस्पतालों में शव वाहन तथा एंबुलेंस सेवा प्रदान की जा रही है। निजी तौर पर शव वाहन व एंबुलेंस के लिए प्रशासन ने रेट निर्धारित कर दिए हैं। डीसी ने कहा कि पहले 10 किलोमीटर तक 600 रुपये शुल्क होगा। इसके अलावा छोटी गाड़ियों के 12 रुपये प्रति किलोमीटर तथा बड़ी गाड़ियों के लिए 15 रुपये प्रति किलोमीटर, वेंटिलेटर तथा आक्सीजन की सुविधा वाली गाड़ियों के लिए प्रति किलोमीटर 40 रुपये की दर निर्धारित की है।

.........................

जिले में 15 लोगों की मौत, 1279 कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : कांगड़ा जिले में वीरवार को 15 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई, जबकि 1279 वैश्विक महामारी की चपेट में आए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि चीलगाड़ी की 90 वर्षीय महिला, नैहरनपुखर की 45 वर्षीय महिला, थलियां के 42 वर्षीय व्यक्ति, त्रिड नगरोटा बगवां की 64 वर्षीय महिला, पखेर ज्वालामुखी के 71 वर्षीय व्यक्ति, अवेरी बैजनाथ की 70 वर्षीय, द्रम्मण शाहपुर के 74 वर्षीय व्यक्ति, रक्कड़ की 44 वर्षीय महिला, सुनहेत फतेहपुर की 32 वर्षीय महिला, कुठमां बैदी के 49 वर्षीय, राजा का तालाब के 46 वर्षीय व्यक्ति, दरघट थुरल की 60 वर्षीय महिला, समलोटी के 72 वर्षीय व्यक्ति, लरहूं फतेहपुर की 63 वर्षीय महिला व होम आइसोलेशन में रह रहे नंदरूल के 32 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि संक्रमित हुए लोग कुंसल, तारागढ़, गुग्गा सलोह, वनतुंली, अमलेला, सिविल बाजार धर्मशाला, घियोरी, तंगरोटी, वाल्मीकि कॉलोनी धर्मशाला, सकोह, खौली टांडा, सुधेड़, फरेढ़, खौली, मंझग्रां, दुरगेला, पंचरुखी, राजा का तालाब, मुंढ़ी, धीरा, सरोत्री, अरला, पालमपुर, खैरा, बनूरी, मारंडा, बंदला, घुग्घर, कंडी पालमपुर, भट्टू समुला, रैहन, फतेहपुर, इंदौरा, जवाली, गोलवां, कंदौड़, सिविल अस्पताल नूरपुर, धमेटा, पंदेहड़, चड़ी शाहपुर, पंजाब नेशनल बैंक संसारपुर टैरेस, बगली व बणे की हट्टी क्षेत्रों के हैं। इसके अलावा खरट, स्लेट गोदाम, कुकाहड़, सिविल अस्पताल भवारना, संसाल बैजनाथ, पट्टा, सिद्धपुर, दाड़ी, सिद्धबाड़ी, सकोह, शामनगर, मैक्लोडगंज, घरोह, खनियारा, धर्मशाला, चामुंडा, भागसूनाग, नगरोटा बगवां, धर्मकोट, कोतवाली बाजार, चीलगाड़ी धर्मशाला, सिविल लाइन धर्मशाला, नरवाना, कच्छियारी, चैतडू, डढंब, राजोल, अनसुई, लदबाड़ा, लपियाणा, बसनूर, डोहब, रैत, छतड़ी, कांगड़ा, टांडा, सिहुंता, जयसिंहपुर, लंबागांव, थुरल, बैराघट्टा, मस्सल, चच्चियां, जौंटा, हरसर जवाली, सकड़ी, घाड़जरोट, अमलेला, बिलासपुर, टीसीवी स्कूल कैंट धर्मशाला, डाडासीबा, नंगल, रक्कड़, चनौर, ढलियारा, लगडू, हरिपुर, सुरानी, बासा, नूरपुर, पासू, राजोल, मनेड़, नंदेहड़, मटौर, तियारा, ढुगियारी, इच्छी, ललेहड़, समीरपुर, मसरेहड़, बीरता, जलाड़ी, मसरूर, गालियां, जमानाबाद, डूंगा बाजार कांगड़ा व सुधेड़ क्षेत्रों के लोग भी वैश्विक महामारी की चपेट में आए हैं।

chat bot
आपका साथी