हिमाचल में अब सप्ताह में छह दिन ही लगेगा कोरोना का टीका

हिमाचल प्रदेश में कोविड वैक्सीन अब रविवार को नहीं लगाई जाएगी। अब 18 से 44 वर्ष की आयु वालों को सोमवार व वीरवार जबकि 45 वर्ष से अधिक आयु वालों और वैक्सीन के लिए निर्धारित अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं में शामिल लोगों को शेष चार दिन वैक्सीन लगाई जाएगी।

By Vijay BhushanEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 09:57 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 09:57 PM (IST)
हिमाचल में अब सप्ताह में छह दिन ही लगेगा कोरोना का टीका
हिमाचल में कोरोना टीकाकरण के लिए दिन तय। प्रतीकात्मक

शिमला, राज्य ब्यूरो। हिमाचल प्रदेश में कोविड वैक्सीन अब सप्ताह में छह दिन ही लगेगी। रविवार को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। अब 18 से 44 वर्ष की आयु वालों को सोमवार व वीरवार जबकि 45 वर्ष से अधिक आयु वालों और वैक्सीन के लिए निर्धारित अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं में शामिल लोगों को मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार को वैक्सीन लगाई जाएगी।

प्रदेश में 45 से अधिक आयु वालों और वैक्सीन के लिए निर्धारित अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं में शामिल लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की अंतिम तिथि 19 जून निर्धारित की गई है। इस अवधि के दौरान इस क्षेणी वालों को कोविड वैक्सीन की एक डोज लगा दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। अभी तक हर दिन वैक्सीन लगाई जा रही थी। 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों को 14 व 17 जून को वैक्सीन लगाई जाएगी। निर्धारित तिथि से दो दिन पहले दोपहर 2.30 बजे से तीन बजे के बीच स्लाट बुक किए जाएंगे।

वैक्सीन केंद्र

जिला,14 जून,17 जून

बिलासपुर,14,14

चंबा,19,20

हमीरपुर,16,15

कांगड़ा,59,58

किन्नौर,4,3

कुल्लू,17,16

लाहुल स्पीति,1,1

मंडी,39,39

शिमला,33,32

सिरमौर,22,21

सोलन,24,24

ऊना,18,18

कुल,266,261

(निर्धारित वैक्सीन केंद्र हिमाचल में 14 व 17 जून को 18 से 44 वर्ष वालों के टीकाकरण के लिए हैं।)

हिमाचल में अब रविवार को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। सप्ताह के छह कार्यदिवसों के दौरान वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया गया है।

-डा. निपुण जिंदल, मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन

निजी कोविड टीकाकरण केंद्रों में 150 रुपये में लगेगा टीका

स्वास्थ्य विभाग ने हिमाचल में निजी कोविड टीकाकरण केंद्रों में तीन प्रकार की वैक्सीन लगाने के लिए नई दरें निर्धारित कर दी हैं। निजी अस्पताल सेवा शुल्क के तौर पर 150 रुपये प्रति डोज ले सकते हैं। कोविशील्ड का अधिकतम मूल्य 780 रुपये, स्पुतनिक वी 1145 रुपये और कोवैक्सीन का अधिकतम मूल्य 1410 रुपये निर्धारित किया गया है। इससे अधिक राशि नहीं वसूली जा सकेगी। निजी अस्पतालों को वैक्सीन के लिए कोविन पोर्टल पर आवश्यक प्रमाणीकरण सुनिश्चित करना होगा।

chat bot
आपका साथी