राहत : जिले में 70 दिन बाद कोरोना से एक भी मौत नहीं

जिले में वीरवार को 70 दिन बाद कोरोना संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 09:41 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 09:41 PM (IST)
राहत : जिले में 70 दिन बाद कोरोना से एक भी मौत नहीं
राहत : जिले में 70 दिन बाद कोरोना से एक भी मौत नहीं

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : जिले में वीरवार को 70 दिन बाद कोरोना संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। इससे लग रहा है कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए गए प्रबंध सार्थक हो रहे हैं।

वीरवार को जिले में 61 संक्रमित लोग स्वस्थ हुए हैं और 20 नए मामले आए हैं। कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई है। इससे पहले 16 अप्रैल को कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई थी लेकिन उस समय संक्रमण की दर अधिक थी। 16 अप्रैल को जिलेभर में कोरोना संक्रमण के 212 नए मामले आए थे और 156 लोग स्वस्थ हुए थे। 16 अप्रैल तक 11,793 लोग संक्रमित हो चुके थे। इनमें से 9893 स्वस्थ हुए थे। एक्टिव केस 1640 व 256 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी थी।

अभी तक जिले में 45,738 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 44,275 स्वस्थ हो गए हैं। सक्रिय केस 433 रह गए हैं। अब तक कोरोना से 1026 लोगों की मौत हो चुकी है।

इन क्षेत्रों के लोग हुए संक्रमित

वीरवार को भवारना, तिब्बतियन चिल्ड्रन विलेज दराटी पालमपुर, बड़ोल धर्मशाला, गिम्मा चंबा, चुवाड़ी, पंड़ोल रोड बैजनाथ, गरडोली फतेहपुर, सिद्धपुर, चेल्लियां धर्मशाला, घरोह धर्मशाला व मोहटली इंदौरा के लोग संक्रमित हुए हैं।

दिशानिर्देशों का पालन करते रहें लोग : डा. गुरदर्शन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि करीब 70 दिन बाद जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा थमा है, जो राहत की बात है। जिस तरह अब तक लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए दिशानिर्देशों का पालन किया है उसी तरह भविष्य में भी करते रहें। इससे जल्द दैनिक संक्रमण भी शून्य हो जाएगा लेकिन इसके लिए विभाग को लोगों के सहयोग की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी